चुनाव पंजाब का भविष्य तय करेगा
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर कड़ा प्रहार करते हुए लोगों विशेष कर नौजवानों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में राज्य की शक्ल सूरत बदलने के लिये गर्व से वोट करने जायें क्योंकि यह चुनाव प्रदेश का वर्तमान और भविष्य तय करेगा। पीएम ने वीरवार को पंजाब के फाजिल्का में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि सीमावर्ती राज्य होने के कारण पंजाब को प्रतिबद्ध ,समर्पित राष्ट्रवादी और मजबूत डबल इंजन की सरकार की जरूरत है न कि ढुलमुल रवैये वाली।
देश की एकता अखंडता और पंजाब की सुरक्षा को ऐसे हाथों में सुपुर्द नहीं किया जा सकता। राज्य को बार्डर स्टेट होने की वजह से कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि कुछ ताकतें प्रदेश को अस्थिर करना चाहती हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया और कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण उद्योग धंधे पलायन कर रहे तथा निवेश लौट गया। आप भाजपा को पांच साल का मौका दें तो रेत माफिया से लेकर शराब माफिया की पंजाब से विदाई तय है। नयी सोच और नये विजन की सरकार के आने से निवेश तथा पलायन कर गये उद्योगों को वापस लाया जायेगा।
पीएम भाषण के मुख्य अंश
- यहां माफिया के डर से पंजाब में कोई नया उद्योग आने को तैयार नहीं।
- देश में भाजपा की सरकार बनीं तो माफिया का सफाया और नौजवानों का पंजाब छोड़कर बाहर जाना बंद हो जाएगा। इस हालत को केवल मोदी ही बदल सकता है।
- कांग्रेस एक दूसरे को लड़ाती रहती है। पूरे देश ने देखा कि उन्होंने (सीएम चन्नी) अपने बयानों में किसका अपमान किया। पंजाब में कोई गांव ऐसा नहीं जहां यूपी तथा बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों। राज्य के विकास के हर क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों का हाथ रहा है।
- रविदास जयंती यहां भी मनायी लेकिन मैं कांग्रेस के इन नेताओं से पूछना चाहता हूं कि रविदास तो उत्तर प्रदेश के काशी में पैदा हुये थे और गुरू गोबिंद सिंह पटना साहिब में जन्मे थे तो क्या इन महान संतों और गुरूओं को आप दिलों से निकाल देंगे। यूपी बिहार के लोगों को पंजाब में न घुसने देने की बात दुर्भाग्यपूर्ण है।
पीएम ने आप पर कसा तंज
मोदी ने आम आदमी पार्टी (आप) पर तंज कसते हुये कहा कि पंजाब में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के रूप में नया पार्टनर इन क्राइम मिला है। नित नया झूठ और वादे पंजाब आकर बोल रहा है। दिल्ली में तो स्कूल कालेजों के समीप शराब की दुकानें खोल दी और पंजाब आकर नशा मुक्त करने का ढोंग रच रहा है। दिल्ली में पंजाबियों तथा सिखों को अपमानित किया जाता है। ये लोग पंजाब को तोड़ने का सपना पाले हुये हैं। सत्ता के लिये अलगाववादियों से हाथ मिलाने को तैयार हैं ये। इनका एजेंडा दुश्मनों तथा पाक एजेंडा से अलग नहीं । बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र का दायरा बढ़ाये जाने पर आवाज उठाते हैं। अराजकता और अलगाव के नशे में डूबे इन लोगों को सत्ता में नहीं आने देना।
संबोधन को विराम देने से पहले उन्होंने मंच पर बैठे भाजपा के उम्मीदवारों को बुलाकर पंजाब के विकास और युवाओं के उज्ज्ज्वल भविष्य के लिये भाजपा तथा राजग उम्मीदवारों को जिताने की लोगों से अपील की। हर पंजाबी और हर कार्यकर्ता को भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार के लिये वोट डालने और पंजाब के सपनों को पूरा करने में कोई कसर न छोड़ने को कहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।