10 बाइक, 84 मोबाइल, एक स्कूटी व 4 साइकिल किए बरामद
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) सिटी नंबर-2 पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक चोर गिरोह को काबू कर उनसे 10 बाइक, 84 मोबाइल, एक स्कूटी व 4 साइकिल बरामद किए है। इस बात का खुलासा डीएसपी शहरी सुखविंदर सिंह बराड़ ने रविवार को सिटी नंबर दो में एक प्रेसवार्ता में किया। डीएसपी ने बताया कि एसएसपी भूपेंद्र सिंह के आदेशों पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सिटी नंबर 2 की पुलिस थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह की अगुवाई में ठाकुर आबादी में एक जुतियों के गोदाम से हुई चोरी के आरोप में तीन आरोपितों को काबू किया था जिन्होंने पुलिस रिमांड दौरान यह बात कबूल की थी कि वह शहर से मोटरसाइकिल चोरी व मोबाइल चोरी करते है
जो आगे हरविंदर सिंह उर्फ हैपी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी कंबोज मोहल्ला पुनानी फाजिल्का को बेचते है जिस पर पुलिस ने हरविंदर सिंह उर्फ हैपी को काबू कर उससे 10 मोबाइल बरामद किए थे व इस दौरान रिमांड दौरान हैपी ने 71 और मोबाइल व 9 मोटरसाइकिल एक स्कूली व चार साइकिल अपनी निशानदेही पर बरामद करवाए। डीएसपी ने कहा कि आरोपित को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी जिससे कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। उन्होंने इसके लिए सिटी नंबर 2 टीम की प्रशंसा की। टीम में एएसआई भूपेंद्र सिंह, एचसी लखविंदर सिंह, एचसी राज कुमार, इंचार्ज साइबर क्राइम जोबनजीत सिंह मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।