अबोहर और फाजिल्का ट्रक यूनियनों पर ताला लगा
- उपायुक्त ने कहा कि सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक यूनियन भंग है
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। फाजिल्का के उपायुक्त डॉ. सेनू दुग्गल आईएएस ने पुलिस विभाग को तथाकथित ट्रक यूनियनों (Fazilka Truck Union) के नाम पर व्यापारियों को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। उपायुक्त ने कहा है कि 2017 की पंजाब सरकार की अधिसूचना के अनुसार, ट्रक यूनियनों का कोई अस्तित्व नहीं है और सभी ऑपरेटर और व्यापारी अपनी सहमति से माल परिवहन करने के लिए स्वतंत्र हैं।
यह भी पढ़ें:– भाई गया था बहन के अंतिम संस्कार में चोर उड़ा ले गए जेवरात व नकदी
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी किसी भी ऑपरेटर के माध्यम से माल परिवहन कर सकता है। इसके बाद फाजिल्का और अबोहर के ट्रक यूनियनों पर ताला लगा दिया गया। (Fazilka Truck Union) फाजिल्का संचालकों ने खुद यूनियन पर ताला लगाकर चाबियां प्रशासन को सौंप दी जबकि अबोहर में ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस विभाग की मौजूदगी में ताला लगाया गया।
उपायुक्त ने इस संबंध में प्राप्त शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस विभाग को ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और यदि कोई यूनियन खुली है तो उस पर ताला लगाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि मुक्त व्यापार के लिए सरकार द्वारा यूनियनों को भंग किया गया था ताकि सभी ट्रक ऑपरेटर अपनी इच्छा के अनुसार अपना व्यवसाय कर सकें और व्यापारी भी माल परिवहन के लिए किसी ट्रक ऑपरेटर की सेवाएं ले सकें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे तत्व अपनी हरकतें बंद नहीं करते हैं तो कानून अपना काम करेगा।