अभिषेक ने जीता रजत और कांस्य पदक

Abhishek, silver, bronze, medal, Archery, Sports

भारत के पास अभी रिकर्व स्पर्धा में दो पदक जीतने का मौका

नई दिल्ली (एजेंसी)।

भारतीय तीरंदाज़ अभिषेक वर्मा ने अमेरिका के साल्ट लेक में चल रहे तीरंदाजी विश्वकप चरण-3 में व्यक्तिगत मुकाबलों में रजत पदक और मिश्रित टीम मुकाबले में कांस्य पदक जीत लिया है। 2015 के बाद पहली बार फाइनल राउंड में पहुंचे अभिषेक का कंपाउंड स्वर्ण पदक के लिए दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी डेनमार्क के स्टीफन हैनसन से मुकाबला था जहां उन्हें 123-140 से पराजित होकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा। अभिषेक ने सेमीफाइनल में 150 का परफेक्ट स्कोर किया था लेकिन वह फाइनल में अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए।

अभिषेक और ज्योति सुरेखा की भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम ने शुरुआती दौर में पिछड़ने के बावजूद मेज़बान टीम अमेरिका के खिलाफ दूसरे राउंड में बढ़त बना ली थी और मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। भारतीय जोड़ी ने चार राउंड की समाप्ति के बाद 147-140 के अंतर से कांस्य पदक पर कब्ज़ा जमा लिया।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने अप्रैल में शंघाई (चीन) में, मई में अंताल्या (तुर्की) के बाद लगातार तीसरे महीने कांस्य पदक जीता है। भारत के पास अभी रिकर्व स्पर्धा में दो पदक जीतने का मौका है जहां दीपिका कुमारी व्यक्तिगत स्पर्धा में फाइनल खेलेगी और मिश्रित स्पर्धा में अतानु दास के साथ मिलकर कांस्य पदक पर भी निशाना लगाएंगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।