बेटियों के जन्म पर दिए जाएंगे 1100 रुपए

baby

‘अभिनंदन नन्ही परी’ योजना का जिला स्तर पर 19 को होगा शुभारंभ

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। महिला व बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने बताया कि महिला व बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सितंबर 2022 से बालिकाओं के लिए उनके जन्म के मौके पर ‘अभिनंदन नन्ही परी’ योजना चलाई जा रही है। नई योजना ‘अभिनंदन नन्ही परी’ का जिला स्तर पर शुभारंभ सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी 19 सितंबर को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘अभिनंदन नन्ही परी’ योजना के तहत जिला सिरसा में सभी पीएचसी, सीएचसी व सिविल अस्पताल में जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका को उसके जन्म पर 1100 रुपए की नकद राशि, स्वीट बॉक्स व बधाई-पत्र प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिला की सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए गए हंै। इससे पूर्व जिला सिरसा में इस योजना के तहत 28 दिसंबर 2017 को ‘आपकी लाडो है हरियाणा की शान’ योजना चलाई गई थी, जिसका शुभारंभ तत्कालीन उपायुक्त प्रभजोत सिंह द्वारा किया गया था। इसके अंतर्गत जिला में जन्म लेने वाली प्रत्येक बालिका को उसके जन्म पर लाडो किट प्रदान की जाती थी, जिसमें बालिका की 2 ड्रैस, टावल, डायपर, साबुन, ड्राई फ्रूट, नेम प्लेट व बधाई पत्र इत्यादि प्रदान किया जाता था। इस स्कीम के अंतर्गत एक वर्ष में 3409 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।