राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेकर मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
Rajasthan Under-14 Cricket: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के भादरा उपखंड स्थित ग्राम रामबास के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी अभिमन्यु चौधरी ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए राजस्थान क्रिकेट संघ की अंडर-14 टीम में स्थान बनाया है। सुनील कुमार व सुशीला के सुपुत्र अभिमन्यु का चयन प्रतिष्ठित राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए राजस्थान टीम में हुआ है। जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ के सचिव मनीष धारणिया ने बताया कि अभिमन्यु ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, चैलेंजर ट्रॉफी तथा प्रतियोगिता पूर्व प्रशिक्षण शिविर में अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। Hanumangarh News
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज़ ने राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और हनुमानगढ़ को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजस्थान की 16 सदस्यीय टीम अब देहरादून पहुंच चुकी है, जहां राजसिंह डूंगरपुर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। अभिमन्यु के चयन से जिले भर में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों ने अभिमन्यु को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी हैं। अभिमन्यु चौधरी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, प्रशिक्षकों और जिला क्रिकेट संघ हनुमानगढ़ को दिया है। उन्होंने कहा कि यह केवल शुरुआत है, उनका लक्ष्य राज्य और देश के उच्चतम स्तर पर खेलकर अपने जिले और परिवार का नाम रोशन करना है। Hanumangarh News