UPSC Result 2024 : हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हिसार निवासी युवा अभिलक्ष पानू का चयन सीएपीएफ (यूपीएससी) में हुआ है। अभिलक्ष ने 18वीं रैंक हासिल की है और उसका चयन लेबर इन्फॉर्समेंट आफिसर के पद पर हुआ है। अभिलक्ष की सफलता से परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। हिसार के सेक्टर 13 निवासी अभिलक्ष ने हाल ही में घोषित यूपीएससी परिणाम में 18वीं रैंक हासिल की है। Hisar News
मूल रूप से हांसी तहसील के गांव थुराना निवासी अभिलक्ष ने दसवीं कक्षा हिसार के सेंट कबीर स्कूल से तथा 12वीं कक्षा न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल पास की है। इसके बाद अभिलक्ष ने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की है। बीए एलएलबी के साथ ही अभिलक्ष ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और पहली बार में ही उसे सफलता मिल गई। अभिलक्ष के पिता रणधीर सिंह पानू बैंक से सेवानिवृत रिजनल मैनेजर हैं। अभिलक्ष की मां संतोष पानू गृहिणी है। Hisar News
Suicide : घरेलू परेशानी के चलते रानियां के व्यक्ति ने की अपनी जीवन लीला समाप्त