पानीपत (सन्नी कथूरिया)। चंडीगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग हॉकी प्रतियोगिता में पानीपत की रहने वाली अभी बरेजा की टीम ने कल पंजाब को फाइनल मैच में हराकर हरियाणा का को गोल्ड दिलवाया। पानीपत की रहने वाली अभी कक्षा दसवीं में पढ़ती है कक्षा में अव्वल आने के साथ साथ वो खेलों में विशेष रुचि रखती है। वो पिछले वर्ष विशाखापट्टनम में हुए राष्ट्रीय खेल में भी भाग लेकर तृतीय स्थान प्राप्त कर चुकी है। अभी बरेजा शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा में होस्टल में रहकर अपनी शिक्षा व खेल प्रशिक्षण ले रही है।
वह अंतराष्ट्रीय खेलों में भाग लेकर एशिया कप जितना चाहती है। ज्ञात रहे 3 अप्रैल से 11अप्रैल तक चलने वाले राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग हॉकी चैंपियन प्रतियोगिता में जूनियर गर्ल्स की 6 टीमें आई। जिन्हें 2 पूल में बंटा गया। पूल ए में चंडीगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु व पूल बी में हरियाणा,तेलंगाना, व पंजाब थे। हरियाणा ने पहला मैच पंजाब को 6-0 से, दूसरा मैच तेलंगाना को 9-0 से सेमी फाइनल तमिनलनाडू को 5-0 से व फाइनल मैच पंजाब को 7-1से हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी हासिल की। इस अवसर पर भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सन्दीप सिंह भी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।