डॉक्टरों की मेहनत से ठीक होकर पहुंचा घर ( Defeated Corona)
-
जमात से आने पर तीन अप्रैल को रिपोर्ट आई थी पॉजीटिव
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन)। भिवानी में डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई है। यहां कोरोना से ग्रस्त एक व्यक्ति ने कोरोना से जंग जीत ली है। लगातार दो नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस व्यक्ति को घर भेज दिया है। दो में से एक कोरोना पॉजीटिव का ठीक होना प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार दो अप्रैल को जमात से आए दो लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे थे। तीन अप्रैल को रिपोर्ट में मानहेरू व संडवा गांव के एक-एक जमाती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद न केवल स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा, बल्कि आमजन में भी डर हो गया था कि कहीं ये माहमारी विक्राल रूप न ले ले।
- एक के बाद एक राहत की खबरें आती रही।
- सबसे पहले इनके संपर्क व परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली।
- इसके बाद संडवा गांव के अब्दुल की रिपोर्ट लगातर भेजने पर दो बार नेगेटिव आई।
अब 14 दिन घर पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रहेगा क्वारंटाइन
कोरोना से ग्रस्त इन दोनों लोगों का चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में उपचार शुरू किया गया। इसके बाद लगातर दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने संडवा गांव के जमाती अब्दुल को ठीक होने पर उनके घर भेजा है। ये अब्दुल की कोरोना से जंग की जीत तथा डॉक्टरों की मेहनत रंग लाई है। अब अब्दुल को 14 दिन उसके घर पर क्वारंटाइन कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोज चैक किया जाएगा।सीएमओ डॉक्टर जितेन्द्र कादयान ने बताया कि अब्दुल की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने का मतलब उसका स्वास्थ्य ठीक है और अब वह कोरोना से ग्रस्त नहीं है। सीएमओ ने बताया कि ये डॉक्टरों की मेहनत की बदौलत है, ये राहत की खबर पूरे जिला को सकुन देने वाली है।
- निश्चित तौर पर अब्दुल की कोरोना से जंग जीतना बड़ी राहत की बात है।
- ये सब मुमकिन हुआ है डॉक्टरों की मेहनत से।
- अब्दुल के ठीक होने पर सीएमओ ने डॉक्टरों व आमजन को बधाई दी है।
- इस माहामारी पर रोकथाम के लिए लोगों से सयंम व सावधानी बरतते रहने की अपील की है।