मिलें, 3 फुट के अब्दु रोजिक से, जीता हिन्दुस्तान का दिल, दर्द भरी है कहानी

abdu-rojik
  • हाइट की वजह से टीचर्स ने स्कूल आने से कर दिया था मना

  • हिन्दी नहीं आती बावूजद इसके ये हिन्दी गीत बखूबी गा लेते हैं।

नई दिल्ली/विजय शर्मा। बिग बॉस-16 का सीजन इन दिनों खास चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योंकि इस सीजन में ताजिकिस्तान से आए महज 3 फुट के विश्व के सबसे छोटे सिंगर अब्दु रोजिक (abdu rojik) ने पूरे हिन्दुस्तान का दिल जीत लिया है। खास बात ये हैं अब्दु रोजिक को हिन्दी नहीं आती बावूजद इसके ये हिन्दी गीत बखूबी गा लेते हैं। चेहरे पर हर वक्त मुस्कुराट रखने वाले अब्दु रोजिक का जीवन सफर दर्द से भरा रहा है।बावजूद जिसके इन्होंने परिस्थितियों से हार नहीं मानी और अपनी मुसीबतों को सफलता की सीढ़ी बनाकर आज हिन्दुस्तान के दिल के साथ आसमान की बुलदियों को भी छू रहे हैं।

भारत रत्न लता मंगेशकर की जीवनी प्रकाशित करेगा पेंगुइन

abdu rojik: उम्र 19 साल, लेकिन कद काठी से दिखते हैं मासूम बच्चे

अब्दु रोजिक ताजिकिस्तान सिंगर हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इनके चाहने वाले लाखों हैं लेकिन इन दिनों बिग बॉस में विदेशी मेहमान बनकर आए अब्दु रोजिÞक हिन्दुस्तान की जनता के दिलों पर भी छाए हुए हैं। इनसे मुलाकात के लिए बड़े सेलेब्रिटीज लाइन में खड़े नजर आते हैं। कद काठी छोटी होने के कारण ये एक मासूम बच्चे के समान लगते हैं। लेकिन उनकी उम्र 19 साल हैं। उनकी आवाज और शरीर की बनावट से वे मात्र 8 से 9 साल के बच्चे लगते हैं, लेकिन वे काफी प्रभावशाली है। जिन्होंने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाकर आज देशवासियों को दिल जीत लिया है।

abdu rojik: बचपन में हो गई थी ये दुर्लभ बीमारी, लोगों ने मारे ताने

4 साल की बच्चे के बराबर दिखने वाले अब्दु रोजिक की हाइट केवल 3.5 फुट ही हैं, बचपन में, अब्दु को रिकेट्स बीमारी हो गई। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उनका इलाज नहीं हो सका। इस बीमारी के कारण शारीरिक विकास रुक जात है। ये बीमारी अब्दु की जिंदगी का नासूर बन गई। हाइट कम होने की वजह से लोगों ने ताने मारे, स्कूल से निकाल दिया गया। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी माँ-बाप और परिवार का बोझ अपने नन्हे कंधों पर उठाकर कामयाबी का मुकाम हासिल किया।

अब्दु का करियर, कैसेटों में गीत सुनकर बने गीतकार

6 साल की उम्र अब्दु रोजिक ने एक गायक के रूप में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने “ओही दिल जोर” (2019), “चाकी चक्की बोरान” (2020), और “मोदर” (2021) जैसे विभिन्न ताजिकिस्तानी गीतों को अपनी आवाज दी है। अब्दु बताते हैं कि कैसेटों में गीत सुनकर उन्होंने गाना सीखा। जब भी उन्हें तनाव होता था, वह गीत गुनगुनाने लगते। उन्होंने बाजारों में गीत गाये, जिसके बाद वे सोशल मीडिया में छाए गए।

एक अच्छा घर भी नहीं था, छत से टपकता था पानी

अब्दु रोजिक ने बताया की कम हाइट की वजह से उन्हें स्कूल में परेशान किया जाता था बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे उन्हें स्कूल आने से भी मना कर दिया गया। इसलिए उनकी पढ़ाई कभी पूरी ही नहीं हो पाई बिग बॉस के घर में जब साजिद खान ने अब्दुल से कहा कि वो तो बहुत पैसे वाले होंगे इस पर अब्दु ने कहा कि वह अमीर नहीं है

अब्दु ने फिर अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा हमारे पास रहने के लिए एक अच्छा घर भी नहीं था घर की छत से पानी टपकता रहता था फाइनली पहचान बनाने के बाद मुझे काम मिलना शुरू हो गया। अब मैंने अच्छी कमाई करना शुरू कर दी इसके बाद मैंने अपने पेरेंट्स के लिए एक अच्छा घर खरीदा अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं जल्द ही अपने पेरेंट्स के लिए एक अच्छा और बड़ा घर खरीदूंगा ।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।