स्वास्थ्य मंत्री की कोठी का घेराव करने पहुंची आशाएं, पुलिस ने खदेड़ा

Asha Workers, Protest, Health Minister House

मांगों को लेकर फुहारा चौक पर आवाजाई की ठप्प, मौके पर पहुंचे तहसीलदार, लिया ज्ञापन

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। मुख्य मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के शहर में आज आशा वर्कर व फैसलीटेटर यूनियन पंजाब (सीटू) द्वारा स्वास्थ्य मंत्री की कोठी का घेराव मौके किए गए रोष मार्च दौरान पुलिस व आशा वर्कर यूनियन के बीच खींचातानी हुई। इस दौरान इन यूनियन वर्करों द्वारा फुहारा चौंक में ही यातायात ठप्प कर धरना लगा दिया। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद धरना खत्म किया गया।

जानकारी अनुसार पंजाब के विभिन्न स्थानों से पहुंची आशा वर्कर व फैसलीटेटर द्वारा पहले सिविल सर्जन कार्यालय में एकत्रित होकर धरना दिया गया। इस मौके जनरल सचिव पंजाब रणजीत कौर, सिमला व सरबजीत कौर ने कहा कि उनको पक्का किया जाए व आशा वर्कर और फैसलीटेटर और काम कानून लागू किया जाये।

मांगे न मानने की सूरत में संघर्ष को तीव्र करने की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि हरियाणा पैटर्न लागू करने सहित नि:शुल्क बीमा किया जाये। आशा फैसलीटेटर 2012 से एक ही फिक्स इनसैटिव पर काम कर रही हैं और इन में विस्तार किया जाए। इस धरने दौरान पुलिस द्वारा महिला कर्मचारियों सहित सख़्त सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे। इनकी तरफ से जब स्वास्थ्य मंत्री की कोठी की तरफ रोष मार्च शुरू कर दिया तो भारी संख्या पुलिस द्वारा इनको फुहारा चौक नजदीक रोक लिया व मंत्री कोठी की तरफ नहीं बढ़ने दिया गया।

इसके बाद गुस्से में आईं इन वर्करों द्वारा सड़क रोक कर प्रदर्शन करने की कोशिश की गई तो पुलिस के साथ खींचातानी हुई, परंतु वर्करों ने धरना लगाकर आवजायी ठप्प कर दी, जिसके बाद पुलिस द्वारा यातायात कुछ समय के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

नेताओं द्वारा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई व सरकार से अपना बनता हक लेने के लिए संघर्ष की चेतावनी भी दी। यातायात ठप्प देखते पुलिस द्वारा तहसीलदार को मौके पर बुलाया और उनसे ज्ञापन लिया गया।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही वह सरकार के साथ उनकी बैठक करवाएं, जिसके बाद इन वर्करों ने अपना धरना उठाया। इस मौके सुखजीत कौर, जोगिन्द्र कौर होशियार, अमरजीत कौर नवां शहर, सरोजबाला अमृतसर, उर्मिला अमृतसर, सुच्चा सिंह अजनाला, रणजीत सिंह सीटू नेता सहित बड़ी संख्या में यूनियन वर्कर उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।