हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में आरती रही प्रथम

Kharkhoda News
Kharkhoda News: हिंदी दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में आरती रही प्रथम

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Hindi Diwas: रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में हिंदी विभाग द्वारा राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हिंदी विभाग प्रभारी डॉ.प्रमिला और डॉ.विजयदीप ने की। प्रतियोगिता में निबंध विश्व पटल पर लोकप्रिय होती हिंदी’ और, ‘हमारी शान है हिंदी हमारी आन है हिंदी’। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ.दर्शना दहिया ने कहा कि हिंदी भारत वासियों के दिलों में बसती है। वह हम सभी को एक दूसरे से जोड़ने का काम करती है। राष्ट्रीय एकता, प्रेम और बंधुत्व की भाषा हिंदी ही है। Kharkhoda News

हमें इसे बोलने में गर्व का अनुभव करना चाहिए। डॉ. प्रमिला ने बताया कि आज हिंदी विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय भाषाओं में अपना स्थान बनाए हुए हैं। यह एक वैज्ञानिक भाषा है और अमेरिका जैसे विकसित देश में भी कई विश्वविद्यालयों में हिंदी एक अनिवार्य विषय के रूप में पढ़ाई जाती है। भारतीय सिनेमा ने हिंदी की लोकप्रियता में विशेष वृद्धि कर इसे जन -जन की प्रिय भाषा बनाया है। डॉ. विजयदीप ने बताया कि हिंदी आज तकनीकी के क्षेत्र में भी अपनी पैठ बना रही है। मीडिया, सोशल मीडिया, इंटरनेट, कंप्यूटर आज हर जगह हिंदी का प्रयोग इसकी उपयोगिता को दर्शाता है। Kharkhoda News

निबंध लेखन प्रतियोगिता में 30 छात्राओं ने हिस्सा लिया। निबंध लेखन प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान बीए प्रथम वर्ष से छात्रा आरती ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर बीए सेकंड ईयर से महक और बीए फर्स्ट ईयर से आरती ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष से खुशी और बी वोकेशनल प्रथम वर्ष से छात्रा कनिका रही । सांत्वना पुरस्कार बीए प्रथम वर्ष से स्वीटी और दीक्षा कौशिक ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका संस्कृत विभाग अध्यक्षा श्रीमती ममता ने निभाई। सभी विजेताओं को प्राचार्या द्वारा पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। दूसरी ओर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बी.काम और एम. काम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने हिस्सा लिया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– जम्मू-कश्मीर: बारामूला मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर