कैथल, सच कहूं /कुलदीप नैन । आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में विनेश फोगाट के समर्थन में सड़कों पर उतरी और उनके समर्थन में एकजुटता दिखाई। इसी कड़ी में कैथल में भी आप नेता सतबीर गोयत के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता विनेश फोगाट के समर्थन में सड़को पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सतबीर गोयत ने कहा कि विनेश फोगाट मामले को सरकार ने पूरी तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से संभाला। इस मौके पर उनके साथ आप नेता सतबीर गोयत भी साथ रहे।
उन्होंने कहा न सही तरीके से विनेश का पक्ष रखा गया। ना ही बाकी सपोर्ट स्टाफ का ढंग से साथ मिला। विशेषज्ञों की राय के अनुसार, सिल्वर मेडल सुनिश्चित किया जा सकता था। लेकिन, विनेश को प्रतियोगिता से अयोग्य करार दे दिया गया।जब सिल्वर मेडल सुनिश्चित हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी पूरी रात में एक ट्वीट भी नहीं कर सके।
उन्होंने कहा कि सरकार ना तो इन बेटियों के साथ जंतर मंतर पर खड़ी हो पाई, ना ही ओलंपिक में अत्याचार हुआ वहां खड़ी हो पाई। ये हमेशा याद रखा जाएगा, कैसे ओलंपिक में विनेश फोगाट से उनका गोल्ड साजिश करके छीन लिया गया। हम सब इस मुश्किल घड़ी ने विनेश फोगाट और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। आम आदमी पार्टी उनकी लड़ाई में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।