Petrol-Diesel Price: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। आम आदमी पार्टी ने चुनावी घोषणानुसार राजस्थान के प्रत्येक गैस उपभोक्ता को 450 रुपए की दर से एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने व पेट्रोल-डीजल के दाम हरियाणा व पंजाब के बराबर किए जाने की मांग केन्द्र सरकार से की है। बुधवार को आप कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बेनीवाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम जिला कलक्टर को सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। सुरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि आज पूरे देश में महंगाई चरम पर है। 25-30 रुपए प्रति किलो बिकने वाली नींबू 200 रुपए किलो बिक रहा है। आम दिनों में 40-50 रुपए किलो बिकने वाला लहसुन आज 400 रुपए किलो बिक रहा है। Petrol-Diesel Price
आप ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा सात सूत्री मांगपत्र | Petrol-Diesel Price
इसी प्रकार से टमाटर, प्याज और अन्य मौसमी सब्जियां गत वर्ष की तुलना में तिगुने दामों पर बिक रही हैं। दाल, मिर्च मसाले, खाद्य तेल व अन्य खाद्य सामग्रियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दूध के दाम लगातार हर दो माह बाद बढ़ रहे हैं। ऐसे में रोज कमा कर रोज खाने वाले लोग और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों के लिए अपने घर की जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो रहा है। एक ओर रोजगार ढूंढने से नहीं मिल रहा वहीं दूसरी ओर महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि राजस्थान में लगातार की जा रही बिजली की दरों में बढ़ोतरी को तत्काल रोका जाए।
फ्यूल सरचार्ज, बैसिक फ्यूल सरचार्ज, स्पेशल फ्यूल सरचार्ज और ऑडिट के नाम से राजस्थान में बिजली के बिलों में की जा रही लूट को बंद किया जाए। खाने-पीने की वस्तुओं के स्टॉक की सीमा को निर्धारित कर बिचोलियों पर अंकुश लगाया जाए। राजस्थान में प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों की ओर से की जा रही लूट को नियंत्रित करने के लिए सरकारी चिकित्सा संस्थानों को मजबूत किया जाए तथा सभी प्रकार की नि:शुल्क दवा योजनाओं में दवाओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
राजस्थान में शिक्षा के नाम पर प्राइवेट संस्थानों की ओर से की जा रही लूट को नियंत्रित करते हुए सरकारी शिक्षा संस्थानों को मजबूत किया जाए। खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित वास्तविक पात्र लोगों को इस योजना से तत्काल जोड़ा जाए। इस मौके पर रजनीश, दयानन्द, अनिल कुमार, सुनील जांगिड़, राजेन्द्र, सोमप्रकाश, अंकुश, डूंगरराम, हर्ष, ललित, सूरज सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। Petrol-Diesel Price
Crocodile in Mount Abu: रिहायशी क्षेत्र में घुसा मगरमच्छ, मचा हड़कंप