नगर निगम कमिश्रर को सौंपा ज्ञापन | Yamuna Nagar News
यमुनानगर (सच कहूँ/लाजपतराय)। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी अंबाला लोकसभा ज्वाइंट सेक्रेट्री ललित त्यागी ने यमुनानगर विधानसभा में फैल रहे डेंगू (Dengue) की रोकथाम के लिए नगर निगम कमिश्नर धीरज कुमार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पूरा जिला इस समय डेंगू की ग्रस्त में है तो निगम के हर वार्ड में सप्ताह में दो बार फॉगिंग करना सुनिश्चित करें। त्यागी ने आगे बताया कैसे इस मानसून के बाद पूरा यमुनानगर जिला और पूरा यमुनानगर विधानसभा डेंगू की चपेट में है। Yamuna Nagar News
वह नगर विधानसभा के सामान्य परिवार गरीब परिवार प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं। वह प्राइवेट हॉस्पिटल के भारी-भरकम बिल दे रहे हैं, इससे उन परिवारों पर एक तरह का आर्थिक बोझ भी पड़ रहा है। त्यागी ने कहा जिस तरह दिल्ली में सीएम अरविंद ने एक मुहिम चलाई हुई है, जिसके तहत लोगों को जागरूक करने की ऐसी ही मुहिम चलाई हुई हैं। ऐसे ही लोगों को यमुनानगर में भी जागरूक किया जाए, जिससे लोगों का स्वास्थ्य बचाया जा सके और लोगों को जागरूक कर डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से बचा सकें।
इस मौके पर एएमसी धीरज कुमार ने आश्वासन दिया की स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जहां-जहां फॉगिंग की आवश्यकता है फागिंग कर रहे हैं और जो भी स्वास्थ्य विभाग का दिशा निर्देशों होगा, उस स्थान पर फॉगिंग की जाएगी। अगर अवश्यकता पड़ी तो और भी वार्डों तक फागिंग करवाई जायेगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के मोहित त्यागी, प्रदीप कुमार, सुखविंदर कुमार व दीपक यादव शामिल रहे। Yamuna Nagar News
यह भी पढ़ें:– चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी