माफिया, महंगाई, बेरोजगारी, नशों व आर्थिक मंदहाली के खिलाफ आवाज उठाएगी ‘आप’

aam aadmi party

कैप्टन व मोदी सरकार के खिलाफ लोगों को घर-घर जा कर लामबंद करेगा ‘आप’ यूथ विंग : मनजिन्दर सिंह सिद्धू | Unemployment

  •  महंगाई के खिलाफ सोमवार को जिला स्तर पर डिप्टी कमीशनरों को ‘आप’ सौंपेगी मैमोरंडम

चंडीगढ़(अशवनी चावला)। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब यूथ विंग के आब्जर्वर और युवा विधायक मीत हेयर और राज्य प्रधान मनजिन्दर सिंह सिद्धू ने पंजाब के लोगों खासकर युवाओं को न्योता दिया है कि वह सरकारी सरप्रस्ती नीचे चल रहे माफिया, हर रोज बढ़ रही मंहगाई, (Unemployment) बेरोजगारी, नशाखोरी और चौतरफा आर्थिक मंदी विरुद्ध हर घर को लामबंद करें व कैप्टन अमरिन्दर सिंह और केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी का साथ दें। मीत हेयर और मनजिन्दर सिंह सिद्धू ने यह न्योता ‘आप’ यूथ विंग की चंडीगढ़ में बुलाई बैठक दौरान युवाओं को दिया। ‘आप’ हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा मीत हेयर ने बताया कि बैठक का उद्देश्य यूथ विंग को बूथ स्तर तक मजबूत करना और हर घर को बुरी तरह प्रभावित कर रहे ज्वलंत मुद्दों के खिलाफ यूथ विंग की गतिविधियों को तेज करना है।

मीत हेयर और मनजिन्दर सिद्धू की अध्यक्षता में ‘आप’ यूथ विंग ने की रणनीतिक बैठक

  • मीत हेयर ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की विरोधी नीतियों, नीयतें व निखद्द कार्यशैली के कारण आज हर वर्ग डर -डर कर जी रहा है।
  • हर तरफ जंगल राज नजर आता है। लोगों की ओर से उम्मीद के साथ चुनी गई कैप्टन अमरिन्दर
    सिंह सरकार माफिया के द्वारा लूटमार करने में पूर्व बादल सरकार को भी पीछे छोड़ गई है।
  • पढ़े लिखे योग्य युवा लड़के लड़कियां चुनावी वायदों मुताबिकरोजगार और नौकरियों की जगह मंत्रियों व पुलिस के डंडे खा रहे हैं।
  • किसान और मजदूर सरकार की वायदा खिलाफत कारण आत्महत्याएं करन के लिए मजबूर हैं।
  • नशा तस्करी और नशों की होम डिलीवरी हर रोज जवानी निगल रही है। महंगाई ने हर अमीर -गरीब का कमर तोड़ कर रख दी है।
  • व्यापार -कारोबार चौपट हो रहे हैं और आर्थिक मंदहाली की मार दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
  • मीत हेयर ने कहा कि इस अति के अंत के लिए घर-घर में कैप्टन और मोदी सरकार के विरुद्ध आवाज बुलंद होना जरूरी हो गया है।

शिक्षा मंत्री को बरखास्त करने की मांग | Unemployment

मनजिन्दर सिंह सिद्धू ने कहा कि ‘आप’ यूथ विंंग घर-घर जाकर कैप्टन और मोदी सरकार की ओर से लोगों के साथ की वायदा -खिलाफियों और थोपी जा रही तुगलकी नीतियों की पोल खोलेगा। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी सोमवार 9 दिसंबर को महंगाई व बिजली माफिया विरुद्ध जिला स्तर पर डिप्टी कमीशनरों को ज्ञापन सौंपेगी। मीत हेयर और मनजिन्दर सिद्धू ने शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की ओर से अपने हक मांग रहे अध्यापकों (जिनमें महिला अध्यापिकाएं भी शामिल थे) को अपशब्द बोलने व पुलिस को लाठीचार्ज करने के आदेश देने के गंभीर अपराध कारण मंत्री मंडल में तुरंत बरखास्त करने की मांग की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।