आदमपुर में जीतवा दो, सबको बिजली, पानी, शिक्षा मुफ्त मिलेगी: केजरीवाल
-
अच्छा काम किया तो वोट देनो, नहीं तो दलाव ला देना
-
2019 में एक सीट संगरूर में जीते, 2022 में हमारी सरकार बनी
-
आदपुर में एक सीट जीता तो 2024 में हरियाणा में सरकार बनेगी
-
मैं हरियाणा का छोरा हूं, आपका सिर नीचे नहीं होने दूंगा
हिसार। (सच कहूँ/सरदाना) मेक इंडिया वन मिशन के तहत हिसार के आदमपुर की अनाज मंडी में वीरवार को आम आदमी पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे। इस मौके पर केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने हिसार में नौंवी-दसवी कैंपस स्कूल से की। 11वीं 12वीं में पूरे हरियाणा में 6वीं पोजिशन आई थी। उस समय कभी नहीं सोचा था कि भगवान इस पोजिशन पर पहुंचा देगा। भगवान कहीं पर भी ले जाता है। उन्होंने कहा कि आईआईटी करके दिल्ली गया। एक ही बात कहना चाहूंगा कि मैं जहां भी गया आपका सिर झुकने नहीं दिया। दिल्ली में ऐसे काम किए हैं कि सब कहते हैं कि हरियाणा के छोरे ने कमाल कर दिया। उन्होंने कहा हमने ऐसे स्कूल बनाए हैं कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी ने भी दिल्ली के स्कूल देखने की इच्छा जताई। वह स्कूल देखने के लिए भी आई।
सीएम मनोहर लाल ने सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया। कबाड़ बना दिए हैं। दिल्ली में चार लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों में नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में नाम लिखवाए हैं। मैं हरियाणा में भी ठीक कर दूंगा। केसरीवाल ने कहा कि इस बार हरियाणा में आप की सरकार बना दो, काम न करूं तो बाहर निकालकर फेंक देना। अभी आदमपुर में उपचुनाव है। यह ट्रेलर है। इसमें आप के उम्मीदवार को जितवा दो, सब जगह एक ही चर्चा होगी कि पूर्व सीएम भजनलाल के गढ़ में आप पार्टी जीत गई। सबको बिजली, पानी, शिक्षा मुफ्त मिलेगी।
यह भी पढ़े:- चालक की हत्या के दोषियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में रोडवेज कर्मी हडताल पर
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में मेरा भाई भगवंत मान है, जिसने भ्रष्टाचार को खत्म किया। पंजाब में जीरो बिजली के बिल आने वाली हैं। मुझे फ्री करने की विद्या आती है और मैने अपनी विद्या अपने भाई भगवंत मान को सिखा दी। पंजाब में कोई पैसे मांगे तो रिकार्डिंग भेजते ही अफसर को 24 घंटे में सस्पेंड कर दिया जाता है। पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए। पूरी दुनिया के स्कूल, अस्पताल ठीक करता घूम रहा हूं। हरियाणा वाले तुम भी स्कूल, बिजली के बिल जीरो करवा लो। हरियाणा मेरी जन्म भूमि है, मेरा राज्य है।
कुलदीप बिश्नोई पर कसा तंज
केजरीवाल ने कुलदीप बिश्नोई पर तंज कसते हुए कहा कि मौजूदा विधायक 1998 से विधायक हैं। उसने अच्छा काम किया हो तो वोट दे देना, नहीं तो बदलाव ला देना। 2019 में एक सीट संगरूर में जीते। 2022 में हमारी सरकार बन गई। आदमपुर में एक सीट जीता दो 2024 में हरियाणा में हमारी सरकार बन जाएगी। एक समय था हरियाणा में आदमपुर की पूरी चौधराहट होती थी, अब कहां गई। पूरे देश में आदमपुर की चर्चा हो जाएगी। दुनिया के नक्शे के नाम पर आदमपुर छा जाएगा।
इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की आदमपुर में तिरंगा यात्रा निकाली। तिरंगा यात्रा क्रांति चौक से शुरू हुई है और अनाज मंडी की ओर चल दी। केजरीवाल के साथ ट्रक पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता, अशोक तंवर भी उपस्थित है। ट्रक पर सवार केजरीवाल और भगवंत मान लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे हैं। तिरंगा यात्रा अनाज मंडी में रैली स्थल पर पहुंची।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।