कैथल में आप पार्टी ने 106 करोड़ रुपए मार्केट कीमत की जमीन को मात्र 12.75 करोड़ रुपए में बेचने के लगाये आरोप

Kaithal News
Kaithal News: कोऑपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग सोसाइटी की जमीन, डीसी को ज्ञापन सौंपने जाते हुए आप पार्टी सदस्य

सनसिटी में कोऑपरेटिव सोसाइटी भूमि नीलामी मामले में आप ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, उच्च स्तरीय जांच की मांग

  • 31 कनाल 19 मरले जमीन का 6 मार्च 2025 को नीलामी का शेड्यूल जारी हुआ था

कैथल (सच कहूं न्यूज़)। Kaithal News: कैथल के सनसिटी क्षेत्र में स्थित डीसी कॉलोनी कोऑपरेटिव हाउसिंग बिल्डिंग सोसाइटी की भूमि नीलामी में मामले में वीरवार को आम आदमी पार्टी ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और नीलामी रद्द करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान कैथल आप जिला अध्यक्ष जगमग मटौर, शिक्षा विंग प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत, जोगिंद्र श्योकंद, राजबीर, जसविंदर राणा, सौरभ सिंगला और ईशम सिंह पुंडरी सहित करीब एक दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे। Kaithal News

जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने बताया कि इस नीलामी में करोड़ों का घोटाला हुआ है। पार्टी का आरोप है कि करीब 106 करोड़ रुपए मार्केट कीमत की जमीन को मात्र 12.75 करोड़ रुपए में बेच दिया गया, जिससे सरकारी खजाने को लगभग 94 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। जगमग ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में पक्ष और विपक्ष दोनों की मिलीभगत है। उन्होंने बताया कि डीसी ने उनका ज्ञापन ले लिया और उसे सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया।

31 कनाल 19 मरले जमीन | Kaithal News

इस मामले की पृष्ठभूमि बताते हुए जगमग मटौर और मास्टर सतबीर गोयत ने कहा कि वर्ष 1991 में 161 सदस्यों द्वारा बनाई गई इस सोसाइटी ने 31 कनाल 19 मरले जमीन 10 लाख रुपए में खरीदी थी और 1.25 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई थी। इसके बाद सोसाइटी में विवाद हुआ, जिससे वर्ष 1992 में करनाल मंडल में केस दर्ज हुआ और प्रशासक की नियुक्ति कर दी गई। आरोप है कि वर्ष 2003 से 2013 के बीच कई बार नीलामी का प्रयास हुआ, लेकिन नियमों की अनदेखी जारी रही।

बोली प्रक्रिया में अनियमितताओ के लगाये आरोप

जगमग मटौर ने बोली प्रक्रिया में अनियमितताओ के आरोप लगाते हुए बताया कि 6 मार्च 2025 को नीलामी का शेड्यूल जारी हुआ, लेकिन इसके लिए केवल चंडीगढ़ के एक स्थानीय अखबार में विज्ञापन दिया गया। नियमानुसार बोली के लिए एक महीने का समय मिलना चाहिए था, जो नहीं दिया गया। इसके अलावा, खेवट नंबर और अन्य जरूरी जानकारी विज्ञापन में नहीं दी गई।

नीलामी प्रक्रिया में गड़बड़ियां और मिलीभगत के आरोप

नीलामी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि 19 मार्च को बोली सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक रखी गई थी, लेकिन बोली निर्धारित समय के बाद भी जारी रही। उन्होंने आरोप लगाया कि 2 बजकर 35 मिनट पर मात्र 12.75 करोड़ रुपए में बोली बंद कर दी गई, जबकि जमीन का मार्केट रेट 106 करोड़ रुपए आंका गया था।

मार्केट रेट और नुकसान का आकलन | Kaithal News

आम आदमी पार्टी ने बताया कि 20 हजार गज जमीन का मार्केट रेट 65 हजार रुपए प्रति गज है, जबकि कलेक्टर रेट 26 हजार रुपए प्रति गज और कॉमर्शियल स्थान का कलेक्टर रेट 42 हजार रुपए प्रति गज है। इसके बावजूद इतनी मूल्यवान जमीन को मात्र 13 करोड़ से भी कम में बेच दिया गया।

आम आदमी पार्टी उठा रही मुद्दा: जगमग

जिला अध्यक्ष जगमग मटौर ने कहा कि इस घोटाले में बड़े स्तर पर सरकारी खजाने को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है और आम आदमी पार्टी ही एकमात्र पार्टी है, जो इस मुद्दे को उठा रही है। उन्होंने सरकार से नीलामी रद्द करने और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– गुंडा तत्वों का तांडव, खेत में खड़ी बाइक में लगाई आग