AAP: ‘आप’ चुनाव को तैयार : नवीन पालीवाल

Jaipur News
AAP: 'आप' चुनाव को तैयार : नवीन पालीवाल

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल जी और मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी चुनाव के लिए तैयार है। हमारे कार्यकर्ता लगातार जनता के बीच जा रहे हैं, मैं खुद 25 दिन से प्रदेश के दौरे पर था और जगह – जगह लोगों को अरविंद केजरीवाल जी की गारंटियों के बारे में बताया। राजस्थान की जनता के बीच जाकर ये पता चला कि जनता भी अन्य सियासी दलों से पूरी तरह से ऊब चुकी है और वो भी विकल्प तलाश रही थी जो अब आम आदमी पार्टी के रूप मौजूद है। Jaipur News

नवीन पालीवाल ने कहा कि राजस्थान के ऐसे बहुत से परिवार हैं जिनके घर के सदस्य दिल्ली में रहते हैं और नौकरी करते हैं इसलिए उनको दिल्ली सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी है। राजस्थान में हमारी पार्टी अच्छे डॉक्टर्स, इंजीनियर्स , अधिकारी रहे और युवाओं को मौका देगी। अच्छे लोगों और अच्छे विचारों के साथ हम मैदान में उतरेंगे और दिल्ली और पंजाब की तरह कई बार विधायक और सांसद रहे लोगों का गुरूर तोड़ेंगे। Jaipur News

प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस लगातार राजस्थान को बेहतर बनाने का दावा करते हुए एक दूसरे पर आरोप लगाती है। जनता भी अन्य विकल्प न होने के चलते ये सोचकर भरोसा जताती रही कि शायद इन दलों की नियत सुधर जाए, काम करने का तरीका सुधर जाए चाहें जिससे राजस्थान की दशा और दिशा सुधार जाए। Rajasthan News

बीजेपी की स्थिति ये है कि केंद्रीय नेतृत्व आज अपने किसी भी स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं कर पा रहा है आज अगर बीजेपी के नेता राजस्थान में सत्ता पाना चाहते हैं तो उन्हें ये बताना चाहिए कि उनकी योजनाएं क्या हैं, उनकी प्लानिंग क्या है?वो ये बताएं कि 2013 से 2018 तक उन्होंने क्या किया? आश्चर्य की बात है कि वो एक बार भी 2013 से 2018 की बात नहीं करते। प्रधानमंत्री जी लगातार प्रदेश के दौरे कर रहे हैं लेकिन ये नहीं बताते की विपक्षी दल होने के नाते उनकी पार्टी ने क्या किया ? पूरे देश में बीजेपी के पास ऐसा एक भी मॉडल नहीं जिसको लेकर वो ये कह सके कि हम सरकार में आने पर ये मॉडल लागू करेंगे। वो सिर्फ दूसरे दलों पर निशाना साधकर सत्ता में आना चाहते हैं।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के शासन में महिला अपराध, बेलगाम भ्रष्टाचार, बदतर शिक्षा – चिकित्सा व्यवस्था से जनता ग्रसित है। कांग्रेस पार्टी ने वादे और दावे सब किए लेकिन ये नहीं बताया कि आखिर उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल के दौरान ऐसा क्या किया जिससे जनता को राहत मिली हो ? इसलिए अरविंद केजरीवाल जी की गारंटियों को लेकर हमारे कार्यकर्ता हर घर और गांव में पहुंच रहे हैं। खुद प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा जी भी कई विधानसभाओं में गारंटी कार्ड बांटने गए हैं साथ ही प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल जी भी लगातार दौरे करते हुए गारंटी कार्ड बांट रहे हैं और तिरंगा यात्रा के जरिए भी लोगों तक पहुंच रहे हैं।अब राजस्थान में आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है जनता भी आम आदमी पार्टी पर भरोसा जता रही है। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan BJP Candidates List Update: भाजपा ने घोषित किए अपने 41 प्रत्याशियों के चेहरे