कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: बीजेपी ने इलेक्शन कमिशन को भी पंगु बना दिया है। देश के किस सविंधान के अंदर लिखा है कि अभद्र भाषा का प्रयोग करके परमिशन रिजेक्ट करनी है। देश की जनता के साथ ऐसा खिलवाड़ चुनाव आयोग के अधिकारी बंद करे। ये शब्द कुरुक्षेत्र लोकसभा से आईएनडीआईए के उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने कैथल में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी को परमिशन मांगने पर गालिया चुनाव आयोग की तरफ से मिल रही है।
दिल्ली और हरियाणा में हमारे बोर्ड सबसे पहले हटाये गये और बीजेपी के कई दिनों तक लगे रहे। हमारे कार्यालय को 3 दिन तक दिल्ली पुलिस ने बेरिकेड करके रखा और उसकी भी शिकायत चुनाव आयोग नहीं लेता। हमे तीन तीन दिन तक परमिशन नहीं मिलती जबकि बीजेपी को उसी दिन मिल जाती है तो हमारी मांग है चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहकर काम करना चाहिए। अगर परमिशन को रिजेक्ट करके अभद्र गालियो का प्रयोग करोगे तो ये ठीक बाते नहीं है।
बता दे कि कैथल जिले में चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक हो गई थी। आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग से 7 अप्रैल को रैली के लिए 2 परमिशन मांगी गई थी। जिसमें पहले आवेदन पर हरियाणवी भाषा में लिखा गया कोनी देंदे , और दसरे आवेदन के जवाब में गाली के रूप में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। कैथल के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों पर एफ़आईआर दर्ज कर ली गई है। Kaithal News
सुशील गुप्ता ने कहा कि कैथल के चारो तरफ घुमा हूँ। सडको का बहुत बुरा हाल है चाहे आप जींद से कैथल की तरफ देख लीजिये चाहे तो पटियाला से कैथल की तरफ। मैन हाईवे का ही बुरा हाल है तो लिंक रोड़ो का क्या हाल होगा आप अंदाजा लगा सकते है। पांच साल पहले गडकरी जी ने कहा था कि हम वर्ल्ड क्लास सड़के बनायेगे लेकिन कैथल में वर्ल्ड की जगह गड्डो वाली क्लास सड़के बन कर रह गयी है। सुशील गुप्ता ने कहा कि 2022 से 2023 में सडको पर गड्डों की वजह से 286 सड़क हादसों में 166 लोगो की मौत हो चुकी है। जिससे ही आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो गड्डे मुक्त सड़के हरियाणा में बनाने का काम करेगे। Kaithal News
ये सब बहानेबाजी है कि साईट हैक हो गयी थी। ये एक सोची समझी साजिश है आम आदमी पार्टी के खिलाफ। इस मामले को लेकर हम हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त को चंडीगढ़ में जाकर मिलेगे और अपनी शिकायत दर्ज करायेगे। ये सिस्टम के विपरीत है और ये हरकते दिखाती है कि ये निष्पक्ष चुनाव नहीं चाहते। इलेक्शन कमिशन पर बीजेपी का दबाव है। इलेक्शन कमिशन को जल्द से जल्द इस पर संज्ञान लेना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी बाते न हो।
-सुशील गुप्ता
जब यह मामला उनके संज्ञान में आया तो तुरंत प्रभाव से सभी ऑपरेटरों को पूछा गया और कार्रवाई करते हुए 4 कंप्यूटर ओपेरटर और 1 जूनियर प्रोग्रामर को सस्पेंड किया गया। मामले की जांच के लिए एसपी को पत्र लिखा है। पासवर्ड लीक हुआ या फिर हैक हुआ, किसने ऐसा किया और क्यों किया ये सब जांच के बाद ही पता चलेगा।
–एआरओ ब्रह्म प्रकाश
ये देश के लोकतांत्रिक इतिहास में एक काला अध्याय है। चुनाव आयोग को सभी पार्टियों के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड सुनिश्चित करनी होगी। जो प्रशासनिक अधिकारी आचार संहिता का सम्मान नहीं करते उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। लोकतंत्र में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चुनाव आयोग का काम है।
– अनुराग ढांडा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी
यह भी पढ़ें:– Punjab Holiday: पंजाब से आई बड़ी खबर, स्कूल-कॉलेज व दफ्तर रहेंगे इस दिन बंद, जानिए वजह