आप विधायकों पर अदालत का फैसला अच्छा संदेश : शत्रुघ्न

AAP, MLA, Court, Decision, Shatrughan Sinha

नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने आम आदमी पार्टी (आप) के 20 विधायकों की बर्खास्तगी को खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को देश और लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश बताया।अदालत ने आज अपने फैसले में कहा कि चुनाव आयोग ने ‘लाभ के पद’ मामले में आप विधायकों की बर्खास्तगी की सिफारिश राष्ट्रपति से करने से पहले विधायकों को उनकी बात रखने का पूरा मौका नहीं दिया। उसने आयोग से दोबारा सुनवाई का मौका देने की बात कही और तब तक के लिए विधायकों की विधानसभा सदस्यता बहाल कर दी है।

अपनी ही पार्टी के खिलाफ बेबाक बयानी के लिए जाने जानेवाले श्री सिन्हा ने आज यहाँ संसद परिसर में उच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह आम आदमी पार्टी के लिए ही नहीं, देश और लोकतंत्र के लिए भी अच्छा संदेश है। इससे आप को बड़ी राहत मिली है।” भाजपा नेता ने कहा कि वह हर आदमी को महसूस हो रहा था कि बर्खास्त करने से पहले आप के विधायकों को उनकी बात रखने का पूरा मौका नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “मुझे भी लगता नहीं था कि सही हो रहा है।” श्री सिन्हा ने कहा कि दूसरे राज्यों में भी कई विधायक लाभ के पदों पर रहे हैं और आप विधायकों की तुलना में लंबे समय तक रहे हैं। इसलिए, चुनाव आयोग की सिफारिश भेदभावपूर्ण थी।