- पंजाब राज्य बिजली निगम के 603 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति
- भ्रष्टाचार करने वाला किसी भी पार्टी का हो, किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : मुख्यमंत्री
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार ने आठ माह में 21 हजार युवाओं को रोजगार दिया है। उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियां पूरी तरह से भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से दी गई हैं। अभी और भी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मान ने कहा कि पहली बार किसी राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के केवल आठ महीनों में 21000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। मुख्यमंत्री यहां पंजाब राज्य बिजली निगम के 603 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम भगवंत मान ने कहा कि बड़े पैमाने पर शुरु किया गया यह भर्ती अभियान युवाओं के प्रति सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है, क्योंकि देश के इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने इतने कम समय में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के दरवाजे इस तरह खोले हैं।
यह भी पढ़ें:– वाह! कैंसर पीड़ित की मद्द को आगे आई जींद की सास-बहू
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को आए आठ महीने हुए हैं, लेकिन अब तक 21 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कई विभागों में भर्ती चल रही है, जिससे अधिक से अधिक युवाओं को नौकरी मिल सकेगी। पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को योग्यता के आधार पर ही नौकरी मिलेगी और नौकरी पाना योग्य युवाओं का अधिकार है। इस मामले में मैं न तो किसी की सिफारिश मानता हूं और न ही किसी की सिफारिश को जाने देता हूं। क्योंकि युवाओं को मुझ पर बहुत भरोसा है और मैं किसी भी कीमत पर इस भरोसे को टूटने नहीं दूंगा। युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के वादे को निभाते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पीएसपीसीएल सहायक लाइनमैन के 2100 पद अगले माह भरे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा चुकी है और इस सप्ताह परिणाम भी घोषित किया जा रहा है। चयनित उम्मीदवारों को अगले महीने नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी पाने में मदद मिलेगी। भ्रष्टाचारियों को प्रदेश का असली दुश्मन बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई कर रही है, ताकि दूसरे इससे सबक ले सकें। यहां तक ??कि कुछ पूर्व मंत्री भी अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाला किसी भी पार्टी का हो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।