‘आप’ ने प्रिंसिपल इंदरजीत कौर को मेयर घोषित किया
लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। Ludhiana News: लुधियाना को रविवार को अपना 7वां मेयर मिल गया है। आम आदमी पार्टी ने प्रिंसिपल इंदरजीत कौर को मेयर घोषित किया है। वह लुधियाना की पहली महिला मेयर बन गई हैं। इसके साथ ही राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर और प्रिंस जोहर को डिप्टी मेयर चुना गया है। उन्होंने आज ही अपना कार्यभार संभाल लिया है। इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों की भीड़ लग गई है। Ludhiana News
दरअसल, यह सीट महिला काउंसलरों के लिए आरक्षित थी। इससे पहले चर्चा थी कि पार्टी निधी गुप्ता, प्रिंसिपल इंदरजीत कौर, मनिंदर कौर घुम्मन और अमृत वर्षा में से किसी को चुन सकती है। हालांकि, बाद में पार्टी ने इंदरजीत कौर के नाम को मंजूरी दे दी। बताया जा रहा है कि मेयर का नाम दिल्ली से रीकमेंड हुआ है।
इस दौरान भा.ज.पा. काउंसलरों ने गुरु नानक देव भवन के बाहर हंगामा किया। रोहित सिक्का ने कहा कि वोटिंग बैलेट पेपर के जरिए होनी चाहिए थी। विरोधी पक्ष के काउंसलरों को नव नियुक्त मेयर से मिलने भी नहीं दिया गया और न ही उन्हें बधाई देने दी गई। भा.ज.पा. ने कहा कि आम आदमी पार्टी के चुने हुए काउंसलरों को बसों में बैठाकर लाया गया, जैसे कैदियों को लाया जाता है। Ludhiana News
सभी को मिलकर शहर का विकास करना होगा: अरोड़ा
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि जब साफ नीयत और नीतियों के साथ काम किया जाएगा तो शहर का विकास जरूर होगा। नकारात्मक सोचों को दूर रखकर सभी को मिलकर शहर के लिए काम करना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने आज एक जमीनी स्तर की महिला कार्यकर्ता को मेयर नियुक्त किया है, ताकि महिलाओं को समाज में आगे आने का मौका मिल सके।
निधी गुप्ता मेरी बहन हैं, मिलकर करेंगे काम: इंदरजीत
मेयर इंदरजीत कौर ने कहा कि निधी गुप्ता मेरी बहन हैं। उन्हें साथ लेकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे। शहर की सेवा करने का मौका देने के लिए उन्होंने पार्टी की स्थानीय लीडरशिप और हाईकमान दोनों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उन्हें सभी काउंसलरों के सहयोग की जरूरत है ताकि हम शहर का विकास कर सकें। पंजाब में लुधियाणा की बेहतर तस्वीर बनाने के लिए सभी 95 वार्डों में काम किया जाएगा। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– भ्रष्ट बताने वाली सूची जारी होने के विरोध में पटवारियों में रोष