जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। आप, कांग्रेस और शिअद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। सबसे पहले दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने हलके के मंत्री हरपाल सिंह चीमा, सांसद राज कुमार चब्बेवाल और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले मोहिंदर भगत ने भार्गव कैंप स्थित कबीर मंदिर में माथा टेका और फिर घर पहुंचकर अपने पिता पूर्व भाजपा मंत्री भगत चुन्नी लाल का आशीर्वाद लिया। Jalandhar News
कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर ने दोपहर करीब 1 बजे अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर का नामांकन दाखिल करवाने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा, राज्य के पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, आदमपुर विधायक सुखविंदर सिंह कोटली, शाहकोट विधायक लाडी शेरोवालिया, जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता पहुंचे। वहीं सबसे आखिर में शिरोमणि अकाली दल की प्रत्याशी सुरजीत कौर ने अपना नामांकन दाखिल किया। जालंधर लोकसभा सीट से अकाली दल के उम्मीदवार मोहिंदर सिंह केपी और वरिष्ठ शिअद नेता बीबी जागीर कौर उनके साथ नामांकन दाखिल करने वहां पहुंचे। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– प्रदेश भर में नशे के हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर पुलिस की रेड