दिल्ली में सीएए विरोध पर केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर ने आप और कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- (Prakash Javadekar)
नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री (Prakash Javadekar) एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के दिल्ली मामलों के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में राजधानी में हिंसा के लिए आम आदमी पार्टी(आप) और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दोनों दल इस कृत्य के लिए जनता से माफी मांगें। जावड़ेकर ने दिल्ली विधानसभा के जल्दी ही होने वाले चुनाव में भाजपा के पूरी ताकत से लड़ने और शानदार विजय पाने का विश्वास जताते हुए कहा कि पार्टी सकारात्मक एजेंडा के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनाव अभियान तीन मुद्दों ‘सच- बनाम झूठ, विकास बनाम विनाश’ और ‘अराजक विरोध बनाम राष्ट्रवाद’ पर आधारित होगा।
कांग्रेस और आप ने मुस्लिम समुदाय को किया गुमराह
- दिल्ली प्रभारी ने कहा कि सीएए को लेकर झूठा भ्रम फैलाया गया ।
- मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने के लिए कहा गया की उनकी नागरिकता पर असर पड़ेगा
- जबकि वास्तविकता यह है कि यह पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से भारत आये शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने का कानून है।
- उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून के विरोध के नाम पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया।
- आप और कांग्रेस ने हिंसा को लेकर चुप्पी साधे रखी।
- दोनों ही दल इस हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं ।
- उन्हें इस कृत्य के लिए दिल्ली की जनता से माफी मांगनी होगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल कने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।