बिजली आंदोलन को बनाएंगे हथियार, मुफ्त बिजली का करेंगे प्रचार
- हफ्ते में एक कैबिनेट मंत्री पूरा दिन लगाएगा हरियाणा में | Haryana Lok Sabha Election
चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। हरियाणा की चुनावी जंग में अब आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अपने पंजाब के कैबिनेट मंत्री आज से उतारने जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो के आदेश के पश्चात आज से पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरियाणा में प्रचार करते नजर आएंगे। आज पंजाब के खजाना मंत्री हरपाल सिंह चीमा जींद जिला के में प्रचार करेंगे और आम लोगों को अगले लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के हक में वोट डालने की अपील करेंगे। पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों का मुख्य निशाना मुफ्त बिजली रहेगा और इस मुद्दे को लेकर ही हरियाणा भर में प्रचार किया जाएगा।
हरियाणा आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष व राज्य सभा मेंबर सुशील गुप्ता ने बताया कि जब से दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तब से इन दोनों राज्यों में बिजली बिल की नाम की कोई भी चीज दिखाई नहीं देती है क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार के द्वारा दोनों राज्यों में बिजली को पूर्ण रूप से मुक्त कर दिया है। दोनों राज्यों में 90 परसेंट लोगों के बिजली के बिल ही नहीं आते हैं क्योंकि जितनी खपत वह महीना भर में करते हैं उतनी मुफ्त बिजली दोनों राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही है। Haryana Lok Sabha Election
डॉ सुशील गुप्ता ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि जब दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली दी जा सकती है तो हरियाणा जैसे समृद्ध राज्य में बिजली मुफ्त क्यों नहीं दी जा सकती है ? उन्होंने कहा कि जब राज्य का आम व्यक्ति हर चीज में टैक्स दे रहा है तो उसे टैक्स के पैसे से अगर उनको मुफ्त बिजली दे दी जाए तो इसमें कोई हर्ज नहीं है। इसी बिजली आंदोलन को लेकर वह हरियाणा भर में प्रचार पर जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि बिजली आंदोलन को लेकर हरियाणा में आम लोगों को जागरूक किया जाएगा इस कार्य में मदद के तौर पर पंजाब के सभी कैबिनेट मंत्री उनके साथ लगेंगे। हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में हर सप्ताह पंजाब का एक कैबिनेट मंत्री प्रचार के लिए पहुंचेगा और बिजली पंजाब में कैसे मुफ्त दी जा रही है इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
एक टैस्ट नहीं संभाला जाता तो सरकार कैसे चलाएंगे खट्टर साहब
डॉ सुशील गुप्ता ने आगे बोला कि हरियाणा स्टाफ सर्विस सिलेक्शन आयोग द्वारा हर दूसरे दिन कभी कोई टेस्ट रख दिया जाता है तो कभी कोई टेस्ट रद्द कर दिया जाता है। हरियाणा के मौजूदा मनोहर लाल खट्टर की सरकार जब एक टेस्ट की नहीं संभाल पा रही है तो वह राज्य में सरकार को कैसे चला सकती है। अब भाजपा सरकार का राज्य में समय खत्म हो गया है ऐसे में हरियाणा के लोग आम आदमी पार्टी को ही सत्ता में लाने के लिए तैयार बैठे हैं। आज हरियाणा का नौजवान भ्रष्टाचार का शिकार हो रहा है। हरियाणा स्टाफ सर्विस सिलेक्शन आयोग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार करते हुए अपने लोगों को नियुक्तियां दी जा रही है या फिर अपने अनुसार ही टेस्ट रखे जा रहे हैं ऐसे में आम घरों के नौजवान को भारी नुकसान पहुंच रहा है। Haryana Lok Sabha Election
हाथ खड़े करने से नहीं बनेगी बात, संभालना होगा प्रदेश
डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि पहली बार उन्होंने किसी प्रदेश का ऐसा मुख्यमंत्री देखा है जो हिंसा के दौरान ही दोनों हाथ खड़े करते हुए यह बोल दे कि प्रदेश के हर व्यक्ति की सुरक्षा वह नहीं कर पाएंगे। डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि ऐसे हाथ करने से बात नहीं बनने वाली है मनोहर लाल खट्टर को प्रदेश को संभालना ही होगा क्योंकि इस समय मुख्यमंत्री वह है अगर मनोहर लाल खट्टर प्रदेश को संभालने से असमर्थ है तो तुरंत उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि जनता दोबारा से अपनी सरकार चुनते हुए उन लोगों को सत्ता में भेजें जो कि प्रदेश के हर व्यक्ति की सुरक्षा को सुनिश्चित कर सकें।
यह भी पढ़ें:– Haryana Nuh Violence: एक बार फिर एक्शन में हरियाणा सरकार, नूंह में आज फिर चला बुलडोजर