कहा, प्राइवेट अस्पतालों में भाजपा नेताओं की हिस्सेदारी
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। नागरिक अस्पताल सरसा में कथित रूप से जानबूझकर पिछले कई सालों से खराब की हुई एक्स-रे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन, सीटी स्कैन मशीनों को चालू करवाने, अलग-अलग ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था करवाने के लिए व सरकार के पोर्टल के अनुसार मरीजों को दवाएं उपलब्ध करवाए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी सरसा ने लघु सचिवालय में राष्ट्रीय परिषद् सदस्य विरेंद्र कुमार व प्रदेश उपाध्यक्ष किसान सेल धर्मपाल लाट के नेतृत्व में धरना शुरू कर दिया। धरने पर प्रदेश सहसंगठन मंत्री सुखवीर चहल, पश्चिमी हरियाणा जोन अध्यक्ष कुलदीप गदराना व महिला विंग की प्रदेश की सहसचिव दर्शन कौर विशेष तौर पर उपस्थित थे।
सुखबीर चहल ने कहा कि अनिल विज जनता के स्वास्थ्य मंत्री नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों के स्वास्थ्य मंत्री हैं तथा प्राइवेट अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं। सरसा के नागरिक अस्पताल में चार एक्स-रे मशीनें हैं परंतु चार में से सिर्फ एक मशीन ही काम कर रही है, बाकी तीन मशीनें जान-बूझकर पिछले कई सालों से खराब की हुई हैं। कान जांचने की बेराटेस्ट मशीन को चलाने के लिए आॅपरेटर नियुक्त नहीं किया गया है, दो अल्ट्रासाउंड मशीनों में से एक मशीन ही काम कर रही है। सरकार के पोर्टल के अनुसार करीब 500 दवाएं मरीजों को अस्पताल से मिलनी चाहिए, जबकि मरीजों को केवल 30 से 40 सस्ती दवाएं ही दी जा रही हैं।
अस्पताल में हड्डी विभाग, सर्जरी विभाग, प्रसूति विभाग के लिए केवल एक ही आॅप्रेशन थिएटर है, जिसे डॉक्टर बारी-बारी से उपयोग करते हैं, मरीजों को आॅप्रेशन का सामान स्वयं ही खरीदना पड़ता है, सरकार की तरफ से आॅप्रेशन के समान व दवाओं की कोई व्यवस्था नहीं है। धरने पर हंसराज सामा, मनजीत सिंह बठला, प्रमोद वधवा, महावीर चौबुर्जा, राजकुमार वधवा, केवल कृष्ण मोंगा, स्वर्ण सिंह, राजकुमार नागर, राजन हिंदुस्तानी, राजेंद्र सिंवर, तरसेम सामा, प्रकाश कौर, आयुष, स्वर्ण कौर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।