आम आदमी पार्टी के साथ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर सुनाया अपना दुखड़ा
- सालों से लावारिस दो राज्य को जोड़ने वाले सनोली रोड की नहीं ले रहे सुध | (Panipat News)
पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। शनिवार को हरियाणा प्रदेश उत्तर प्रदेश दो राज्य को जोड़ने वाली सड़क पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) स्थानीय निवासियों ने सड़क का निर्माण ना होने के कारण जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह सड़क दो राज्यों को जोड़ती है लेकिन इस सड़क का सुध लेने वाला कोई नहीं है लावारिस की तरह छोड़ रखा है इस सड़क को आज एक बार फिर प्रदेश सरकार को जगाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश सेक्रेटरी सुखबीर मलिक ने कहा कि यह सड़क पिछले काफी सालों से टूटी पड़ी है सड़क टूटी होने के कारण रोजाना हादसे होते रहते हैं और अब कावड़ यात्रा भी शुरू होने जा रही है। (Panipat News)
हजारों भोले के भक्त कावड़िए कावड़ लेने के लिए यहां से पैदल हरिद्वार जाते हैं और यहीं से वापसी आते हैं। लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।यह एक लावारिस सड़क है विधायक सांसद इसकी कोई सुध नहीं ले रहा।पिछले 8 सालों में पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा एवं करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया ने इस सड़क को सुधारने का कोई काम नहीं किया।बड़ा सवाल पिछले साल ही 82 करोड रुपैया इस सड़क को रिपेयर करने के लिए आया था लेकिन वह रुपया कहां गया। क्या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पिछले साल भी कावड से पहले यात्रियों का यात्रा सुगम करने के लिए ऐसा प्रदर्शन किया था और मौजूदा विधायक महिपाल ढांडा ने वायदा किया था अगले 2 महीनों में यह सड़क बिल्कुल ठीक करा दी जाएगी परंतु 1 साल हो गया कुछ नही किया। अगर सरकार ने कुछ दिनों के अंदर इस समस्या का हल नहीं करवाया तो आम आदमी पार्टी कटोरा लेकर स्थानीय निवासियों व दुकानदार से चंदा मांग कर इस रोड को ठीक करवाने का प्रयास करेंगी।
स्थानीय लोगों रामनिवास मलिक मौजूदा सरपंच सुधीर ने भी प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लिया स्थानीय लोगों का कहना था पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार ने कुछ भी नहीं किया हमने भाजपा को वोट देकर बहुत बड़ी गलती की है।
आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश चुघ ने कहा सरकार को जनता की सुविधाओं के बारे में सोचना चाहिए जबकि मौजूदा सांसद और विधायक क्रिकेट मैच के आयोजन में लगे हुए है। हजारों करोड़ रूपया फंड आता है आखिर कहां जाता है।।? स्थानीय नागरिक रामनिवास मलिक ने इस सड़क के बारे में रोते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी उन्होंने कहा यह सरकार सिर्फ जनता के पैसे को भ्रष्टाचार में उड़ा जाती है।
इस मौके पर राजकुमार मुंडे प्रदेश सेक्रेटरी एससी सेल दीपक बग्गा, जिला महासचिव देवन सलूजा,इकबाल पानीपति शाकिर अली, पवन कोहली, योगेश कौशिक, जोनी चावला, नीलम प्रणामी शालू प्रणामी बलजीत सिंह प्रितपाल खेड़ा एवं बहुत से स्थानीय निवासी के साथ दुकानदार भी प्रदर्शन में शामिल हुए। (Panipat News)
यह भी पढ़ें:– लुधियाना में लूट, करोड़ों रुपयों से भरी वैन लेकर लुटेरे फरार