पेहवा चौक पर लग गया लंबा जाम | Kaithal News
कैथल (सच कहूं/ कुलदीप नैन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी को लेकर व कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी द्वारा किये जा रहे शंतिपुरण प्रदर्शन पर पुलिस की कार्यवाही के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने कैथल के पेहवा चौंक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आप पार्टी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने और मुख्यमंत्री नायब सैनी के कैथल दौरे को देखते हु भारी पुलिस बल के साथ साथ पैरा मिलट्री फोर्स को भी तैनात किया गया। लोकसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लेने कैथल के पेहवा चौंक पहुंचे। Kaithal News
जानकारी देते हुए मास्टर सतबीर गोयत जी ने कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल जी को बीजेपी सरकार द्वारा गिरफ्तार किया गया। वहीं जब कुरुक्षेत्र में हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहा तो वहां भी हमारे ऊपर पुलिस ने जो लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है। उस लाठीचार्ज में किसी का सिर फूटा, किसी की बाजू टूटी। आज हम अपने पक्ष में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन भी नही कर सकते। पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी फोर्स का भय दिखाकर हमे अपनी बात कहने से रोकना चाहती है। लोकतंत्र में हर किसी को शांतिपूर्ण अपनी बात कहने का अधिकार है। Kaithal News
पेहवा चौक पर दोनो तरफ लग गया लंबा जाम
आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। प्रदर्शन से पहले ही करनाल रोड पर बरिकेडिंग करके यहां से वाहनों की आवाजाही को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया। इससे वाहनों चालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेहवा चौंक से जींद रोड और अम्बाला रोड पर कई किलोमीटर तक का जाम लग गया। वाहन रेंग रेंग कर चलते नजर आए।
कानून व्यवस्था पूरी तरह बनी हुई है। किसी को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। अगर कोई कानून हाथ में लेता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा। पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स यहां पूरी तरह मुस्तैद है। ललित कुमार
यह भी पढ़ें:– Aap Protest: आप कार्यकर्ताओं ने मनाई काली होली