‘आप’ ने निकाला रोड शो, सुशील रिंकू संग ट्रक पर हुए सवार, भरा नामांकन पत्र
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू ने पंजाब में जालंधर लोकसभा उपुचनाव के लिए सोमवार को ‘आप’ (Jalandhar News) पंजाब के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भगवंत मान और वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सीएम मान ने ‘आप’ उम्मीदवार रिंकू के समर्थन में रोड शो किया। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम मान ने लोगों से पारंपरिक पार्टियों को वोट न देने और जनहितैषी आवाज उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक कलह विकास के मार्ग में रोड़ा है।
यह भी पढ़ें:– श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ होते हुए 20 मई को चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
सीएम मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि ‘आप’ ने दिल्ली में नगर निगम का चुनाव जीता और अपना मेयर बना लिया, अब कचरे के पहाड़ साफ किए जा रहे हैं, क्योंकि आप काम करवाना जानती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में ‘आप’ की सरकार है, जालंधर के पार्षद ‘आप’ को अपना समर्थन दे रहे हैं और रिंकू को लोगों की ओर से सांसद चुने जाने के बाद शहर में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जालंधर स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत आता है, लेकिन यहां कोई विकास नहीं हुआ है, क्योंकि पारंपरिक राजनीतिक दलों और उनके नेताओं में इरादे की कमी है। उनकी सरकार ने घोषणा के 20 दिनों के भीतर किसानों को फसल को हुए नुकसान के मुआवजे का पैसा बांटना शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश से आर्थिक नुकसान झेल रहे सभी किसानों तक पैसा पहुंचेगा।
‘आप’ प्रत्याशी रिंकू ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने (Jalandhar News) के लिए पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का आभार जताया। उन्होंने पार्टी नेतृत्व, मौजूदा मंत्रियों और विधायकों का धन्यवाद किया। उन्होंने जालंधर के लोगों का भी धन्यवाद किया जो रिंकू को समर्थन देने के लिए बड़ी संख्या में इस मौके शामिल हुए। सीएम मान ने कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 20 अप्रैल को रिंकू के पक्ष में प्रचार करने के लिए जालंधर पहुंचेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।