चंडीगढ़। ‘स्वस्थ पंजाब’ के मिशन की सफलता में अब तक लगभग 3 करोड़ पंजाबियों का इलाज आम आदमी क्लिनिक में किया जा चुका है और रोजाना लगभग 58 हजार 900 मरीजों का इलाज आम आदमी क्लिनिक में किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन आम आदमी क्लिनिक में आने वाले किसी भी मरीज से कोई भी पैसा नहीं लिया जा रहा है। सभी मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है और जहां 80 प्रकार की मुफ्त दवाइयां दी जा रही हैं, वहीं 38 प्रकार के टेस्ट भी बिल्कुल मुफ्त किए जा रहे हैं।
ADVERTISEMENT
यह खुलासा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किया है। स्वास्थ्य क्षेत्र का जिक्र करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब भर में 881 आम आदमी क्लिनिक स्थापित किए गए हैं, जिन्होंने राज्य में स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में क्रांति ला दी है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की गारंटी को सफलतापूर्वक पूरा किया जा रहा है ताकि कोई भी पंजाबी इलाज करवाने से वंचित न रहे।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल किसी भी खुशहाल समाज की रीढ़ की हड्डी होती है और राज्य सरकार इस क्षेत्र में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि बेहतर मेडिकल शिक्षा प्रणाली यह सुनिश्चित करती है कि हम केवल कुशल डॉक्टर ही नहीं बल्कि एक मजबूत स्वास्थ्य देखभाल का माहौल भी तैयार करें ताकि लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार विभिन्न जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित कर रही है ताकि हमारे बच्चे यहां डॉक्टर की शिक्षा प्राप्त कर सकें और लोगों की सेवा कर सकें।
ADVERTISEMENT
भगवंत सिंह मान ने बताया कि मोहाली जिले में यह दूसरा मेडिकल कॉलेज होगा, जबकि इससे पहले मोहाली में डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टेट इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज स्थापित किया गया है। मेडिकल कॉलेज की महत्ता का जिक्र करते हुए भगवंत सिंह मान ने कहा कि नींव पत्थर रखने से हम सिर्फ एक इमारत नहीं बना रहे, बल्कि हम ‘स्वस्थ पंजाब’ के लिए एक और मील का पत्थर स्थापित कर रहे हैं। इस मेडिकल संस्था के बनने से जहां इलाके के लोगों को उच्च स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, वहीं एमबीबीएस की सीटें बढ़ने से हमारे बच्चे मेडिकल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
भगवंत सिंह मान ने कहा कि जिस तरह हवाई अड्डों पर रनवे हवाई जहाज को सही तरीके से उड़ान भरने में मदद करते हैं, ठीक उसी तरह राज्य सरकार युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में मदद कर रही है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि युवाओं के विचारों को उड़ान देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
भगवंत सिंह मान ने युवाओं से अपील की कि वे समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें।