Dabwali Murder: डबवाली में आपसी रंजिश में युवक की हत्या, फायरिंग में पिता भी घायल

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

Dabwali Murder: डबवाली (सच कहूँ न्यूज)। गांव मौजगढ़ में आपसी रंजिश में एक युवक कर्णवीर सिंह की हत्या कर दी गई। आरोपियों द्वारा की गई फायरिंग में मृतक युवक का पिता राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक गांव मौजगढ़ में बाइक सवार कुछ युवक कल रात राजेंद्र सिंह के घर पहुंचे और वहां मौजूद उसके बेटे कर्णवीर व राजेंद्र सिंह पर फायरिंग कर फरार हो गए। Sirsa News

फायरिंग में गंभीर रूप से घायल हुए पिता पुत्र को पहले डबवाली के सरकारी अस्पताल में बाद में एम्स बठिंडा ले जाया गया। यहां कर्णवीर सिंह की मृत्यु हो गई जबकि उसके पिता का इलाज चल रहा है। एसएचओ सदर ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि युवकों की आपसी रंजिश की वजह से यह हत्या की गई है। पुलिस ने मौके से पांच गोलियों के खोल बरामद किए हैं। इसके अलावा हत्यारों द्वारा प्रयोग किए मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। पुलिस ने मृतक की माता रमनदीप कौर के बयानों पर तीन युवकों सैंपी सिंह डबवाली, कुलदीप सिंह मसीतां व लवली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल नामजद आरोपी फरार है। Sirsa News

Indian Railways: ‘‘शौचालय गंदा पाए जाने पर भारतीय रेलवे देगा यात्री को 30,000 रुपये का मुआवजा!’’