Cricket online satta arrested: क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते युवक धरा, 7.14 लाख रुपए की सट्टा रकम बरामद

Hanumangarh News

2 मोबाइल फोन एवं करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब भी लगा हाथ

Cricket online satta arrested: हनुमानगढ़। जुआ-सट्टा एवं ऑनलाइन गेम्बलिंग के खिलाफ हनुमानगढ़ पुलिस की जीरो टोलरेंस नीति अनवरत जारी है। इसी कड़ी में नोहर थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते एक युवक को गिरफ्तार कर 7 लाख 14 हजार रुपए की नकद सट्टा रकम, 2 मोबाइल फोन, नोट गिनने की मशीन एवं करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब बरामद करने में सफलता हासिल की। यह कार्रवाई जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर की गई। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से जिले में नशा तस्करी, अवैध मादक पदार्थांे, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा, अवैध धंधों की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं जिला विशेष टीम प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्राधिकार में जीरो टोलरेंस नीति की सख्ती से पालना करवाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में नोहर थाना पुलिस ने सोमवार शाम को मुखबिर की सूचना पर नोहर कस्बे के वार्ड 19 में कार्रवाई करते हुए क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा की खाइवाली करते हुए संदीप उर्फ नानू जैन (34) पुत्र बृजलाल निवासी वार्ड 19, नोहर को गिरफ्तार किया गया।

मौके से 7 लाख 14 हजार रुपए की सट्टा रकम, दो मोबाइल फोन, नोट गिनने की एक मशीन एवं करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब बरामद हुआ। इस संबंध में बीएनएस की धारा, आईटी एक्ट व आरपीजीओ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अग्रिम अनुसंधान हनुमानगढ़ साइबर पुलिस थाना प्रभारी हनुमाना राम बिश्नोई कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई राजपाल सिंह, कांस्टेबल विजय सिंह, कालूराम व पूजा शामिल रहे। इस कार्रवाई में डीएसटी सेक्टर नोहर की विशेष भूमिका रही। Hanumangarh News

Supreme Court: वक्फ बॉर्ड को बड़ा झटका! वक्फ अधिनियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट की आई ये बड़ी अपडेट!