Youth Kidnapped : मंदिर से घर लौट रहे युवक का अपहरण, बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा

Kaithal News
Kaithal News: डंकी रूट से अमेरिका जा रहे युवक का रास्ते में किया अपहरण, मांगे 20 हजार डॉलर

Youth Kidnapped : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मंदिर से घर लौट रहे युवक का रास्ते में अपहरण कर घर ले जाने व बंधक बनाकर लाठी, लोहे की रॉड से वार कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल युवक का टाउन के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवक के पिता की ओर से टाउन पुलिस थाना में गांव के ही आठ जनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार रोशनलाल (50) पुत्र श्री पूर्णाराम वाल्मीकि निवासी वार्ड पांच, किशनपुरा दिखनादा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 24 जून की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे उसका पुत्र संजय (22) गांव में बने मंदिर से घर की तरफ आ रहा था। जब वह रामकुमार के घर के पास पहुंचा तो वहां पर मोहर सिंह पुत्र सुखाराम, नरेन्द्र पुत्र कृष्णलाल, साहिल पुत्र मूलचन्द, विजय पुत्र कृष्णलाल, रामकुमार पुत्र भादरराम, सुभाष पुत्र रामकुमार, प्रमोद पुत्र सुखाराम, मोनू पुत्र रामकुमार व इनके परिवार की महिलाएं खड़ी मिली। Hanumangarh News

नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती, आठ नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह सब उसके पुत्र संजय को उठाकर अपने घर ले गए और बंधक बनाकर थाप-मुक्कों से मारपीट की। लाठी व लोहे की रॉड से वार किए व गालियां निकाली। काफी समय तक बांधकर रखने से उसके पुत्र संजय की हालत खराब हो गई। Youth Kidnapped

इसके बाद उसके पुत्र संजय को किसी ने राजकीय जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती करवाया व उसे इसकी सूचना दी। जब वह चिकित्सालय पहुंचा तो उसके पुत्र संजय की हालत काफी खराब थी और इलाज चल रहा था। हालत ज्यादा खराब होने पर चिकित्सकों ने संजय को टाउन के बेनीवाल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। बेनीवाल हॉस्पिटल में उसका पुत्र भर्ती है। पुलिस ने अपहरण व मारपीट के आरोप संबंधी धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई शम्भूदयाल स्वामी को सौंपा है। पुलिस मारपीट के कारणों की जांच में जुटी है। Hanumangarh News

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ICC पर लगाया ये बड़ा आरोप, सभ…