पुलिस ने नशे के साथ पकड़ा युवक, छुड़वाने की बात कहकर 2 लोगों पर 20 हजार रुपये लेने का आरोप

Abohar News
नशा तस्कर काबू, 170 नशीली गोलियां बरामद

पुलिस बोली : नशीला पदार्थ मिला था, मुकदमा दर्ज कर लिया गया, पुलिस ने नहीं लिए कोई पैसे

ओढां (सच कहूँ/राजू)। सीआईए कालांवाली ने गांव बप्पां से एक युवक को 4 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। आरोपी के खिलाफ बडागुढ़ा थाना में केस दर्ज करवाया गया है। वहीं इस मामले में एक निवर्तमान सरपंच व एक अन्य व्यक्ति पर पुलिस के नाम पर पैसे मांगने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि उक्त लोगों ने परिजनों से यह कहकर पैसे मांगे कि वे युवक का पुलिस से पीछा छुड़वा देंगे। बात तब सामने आई जब पैसे देने के बाद भी युवक नहीं छूटा। इस मामले में बडागुढ़ा व सीआईए पुलिस ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि युवक के पास से नशीला पदार्थ मिला था। जब मुकदमा दर्ज हो गया तो छोड़ना किस बात का। उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसी बिचोलिए की मार्फत कोई पैसे नहीं मांगे। वहीं इस मामले की क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है। वहीं ये मामला मीडिया में आने के बाद अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है।

दरअसल सीआईए कालांवाली ने गांव बप्पां निवासी सुभाष नामक युवक को 4 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया था। सीआईए ने आरोपी को बडागुढ़ा पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद बडागुढ़ा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। युवक सुभाष के पिता भाग सिंह ने बताया कि जब पुलिस उसके बेटे को ले गई थी तो गांव बुढ़ाभाणा का निवर्तमान सरपंच रघुवीर सिंह व सुधीर नामक अन्य व्यक्ति सहित 2 लोग उसके घर आए और उससे कहा कि वे उसके बेटे को छुड़वा देंगे। आरोप है कि उक्त लोगों ने उससे कहा कि इस कार्य पर एक लाख रुपये लगेंगे। ने बताया कि उन्होंने कहा कि उनके पास इतने पैसे नहीं है। जिसके बाद करते-कराते बात 20 हजार रुपये पर आ गई।

भाग सिंह के मुताबिक उन्होंने जैसे-तैसे 20 हजार रुपये का इंतजाम कर पैसे उक्त दोनों लोगों को दे दिए। दूसरे दिन जब पुलिस ने सुभाष को नहीं छोड़ा तो वे थाने पहुंचे। जिसके बाद पैसे देने की बात उठी तो बडागुढ़ा पुलिस ने इस बात से इंकार कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने पैसे लेने वाले दोनों लोगों से संपर्क किया तो उनमें से एक व्यक्ति ने थाने में पहुंचा। पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति को बुलाकर पूछताछ करनी चाही तो वह रफूचक्कर हो गया। वहीं इस मामले को लेकर आरोपी लोगों द्वारा परिजनों को मनाने की कोशिश चलती रही।

वहीं इस बारे जब आरोपी बुढ़ाभाणा निवासी निवर्तमान सरपंच रघुवीर सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है। उसने यह तो माना कि युवक के पकड़े जाने के बाद वह अपने गांव के एक युवक के कहने पर गांव बप्पां में सुभाष के घर गया था। लेकिन जब पुलिस ने मामला दर्ज करने की बात कही तो इसके बाद वह वापस लौट आया। उसने कहा कि उसने इस मामले में कोई पैसे नहीं लिए।

इस मामले में हमारी पुलिस का कोई रोल नहीं है। सीआईए ने आरोपी को हमारे हवाले किया था हमने मुकदमा दर्ज कर लिया। जब मुकदमा दर्ज हो गया तो आरोपी को छोड़ना किस बात का। हम न ही तो किसी बिचोलिए को जानते और न ही किसी से पैसे लिए। आरोपी को हमने अदालत में पेश किया है।
— प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी (बडागुढ़ा)।

आरोपी को 4 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया था। जिस पर बडागुढ़ा थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया। किसने पैसे लिए इस बारे हमें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस के नाम पर पैसे लेकर बेवजह पुलिस को बदनाम करने की कोशिश है।
— राजपाल सिंह, इंचार्ज (सीआईए कालांवाली)।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।