Road Accident: कार-बाइक की भिड़ंत में युवक का पैर हुआ फ्रैक्चर

Hanumangarh News
Road Accident: कार-बाइक की भिड़ंत में युवक का पैर हुआ फ्रैक्चर

Road Accident: हनुमानगढ़। टाउन में जंक्शन रोड पर स्थित गंगा विहार कॉलोनी के पास कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे में युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया। टाउन पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार बलविन्द्र सिंह (22) पुत्र दर्शनसिंह बावरी निवासी चक 13 एचएमएच, भद्रकाली रोड ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि उसका बड़ा भाई सुखविन्द्र सिंह जंक्शन में मजदूरी करता है। सुखविन्द्र सिंह मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे अपनी बाइक लेकर टाउन से जंक्शन जा रहा था। Hanumangarh News

जब सुखविन्द्र सिंह गंगा विहार कॉलोनी गेट के सामने पहुंचा तो गंगा विहार कॉलोनी के गेट के सामने वाली रोड से एक व्यक्ति तेज गति व लापरवाही से अपनी कार नम्बर आरजे 45 सीवी 1417 लेकर आया और डिवाइडर क्रॉस कर सुखविन्द्र सिंह की बाइक में टक्कर मारी। इससे सुखविन्द्र सिंह वहां गिर गया। उक्त गाड़ी का चालक अपना वाहन लेकर वहां से भाग गया। सुखविन्द्र सिंह ने फोन कर उसे सारी बात बताई।

इस पर वह मौके पर पहुंचा और सुखविन्द्र सिंह को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसके भाई सुखविन्द्र सिंह को रैफर कर दिया। इस पर वह अपने भाई को एसएलजी हॉस्पिटल लेकर गया। डॉक्टर ने सुखविन्द्र सिंह का पैर फ्रैक्चर बताया। इसके बाद सुखविन्द्र सिंह के पैर का ऑपरेशन हुआ। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल रामकुमार के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। जंक्शन थाना क्षेत्र में संगरिया रोड पर कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे में चोटें लगने से युवक का हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गया। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार अरुण कुमार (29) पुत्र ओमप्रकाश नायक निवासी वार्ड 6, नगराना पीएस संगरिया ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई जिग्रसेन (34) एसकेडी यूनिवर्सिटी डबलीराठान में नौकरी करता है।

जिग्रसेन मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे बुलेट बाइक नम्बर आरजे 31 एसएस 3226 पर सवार होकर एसकेडी यूनिवर्सिटी से अपने गांव नगराना की तरफ संगरिया रोड से होकर जा रहा था। संगरिया रोड पर नवां फाटक के नजदीक पहुंचा तो सामने से आ रही कार नम्बर एचआर 59 वी 0678 के चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से गाड़ी चलाते हुए गलत साइड से आकर उसके भाई जिग्रसेन की बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसके भाई जिग्रसेन के हाथ, पैर में गंभीर चोटें लगी एवं बाइक का भी काफी नुकसान हो गया।

कार चालक टक्कर मारकर अपनी गाड़ी मौके पर ही छोडक़र वहां से फरार हो गया। तभी वहां से जा रहे किसी व्यक्ति ने उसके भाई को इलाज के लिए टाउन के बेनीवाल आर्थो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। उसके भाई जिग्रसेन का हाथ एवं पैर गंभीर चोट लगने से फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाने एवं टक्कर मारकर चोट एवं नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई निक्कूराम के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

Rajasthan Railway News: उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने किया कई स्टेशनों का दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here