नौकरी के लिए कनाडा गए युवक की एक सप्ताह बाद ही मौत

Fatehabad News
Ratia News : नौकरी के लिए कनाडा गए युवक की एक सप्ताह बाद ही मौत

रतिया (सच कहूँ न्यूज)। Ratia News: रतिया क्षेत्र से नौकरी के लिए कनाडा गए एक युवक की मात्र 7 दिनों बाद ही एक हादसे में मौत हो गई। मृतक के शव को वापस भारत लाने के लिए परिजनों ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार पिलछियां निवासी बिकर सिंह का 23 वर्षीय बेटा केवल सिंह 14 जून को कनाडा को नौकरी के लिए कनाडा गया। जहां पर एक फार्म में पशुओं के लिए चारा काटने के काम पर लग गया। Fatehabad News

बताया जा रहा है कि 21 जून को वह काम कर रहा था कि वह एक बड़ी चारा काटने वाली मशीन के अंदर जा गिरा। उसके पेट में लोहे की पत्ती घुसने पर उसकी मौत हो गई। परिवार को जब इस दुखद हादसे का पता चला तो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पिता ने पहले ही जमीन बेचकर लाखों रुपए जुटाकर अपने पुत्र को भेजा था और अब उसके शव को लाने के लिए भी लाखों रुपए की जरूरत है। जिस कारण उन्होंने बीती सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक अपील भी जारी की है। Fatehabad News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे पर 5145 रूट किलोमीटर ट्रेक का किया विद्युतीकरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here