दो कांस्टेबल और होमगार्ड जवान निलंबित, जांच के आदेश
उन्नाव (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस बर्बरता की दिल दहला देने वाली घिनौनी तस्वीर सामने आई है। दरअसल दो पुलिस कांस्टेबल और एक होमगार्ड जवान ने कथित रूप से हिरासत में एक 17 वर्षीय युवक को इतनी बेरहमी से पीटा की उसकी मौत हो गई। मीडिया में मामला सामने आने पर फजीहत के बाद पुलिस विभाग ने दोनों पुलिस कांस्टेबलों और होमगार्ड जवान को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार उन्नाव जिले के बांगरमऊ एरिया के भटपुरी में 17 वर्षीय किशोर कथित तौर पर अपने घर के बाहर सब्जियां बेच रहा था।
थाना बांगरमऊ क्षेत्रांतर्गत युवक की मृत्यु हो जाने के संदर्भ में संबन्धित के विरुद्ध की गई कार्यवाही के विषय में अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा दी गई बाइट @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @Igrangelucknow pic.twitter.com/2TCyvaZMp7
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) May 21, 2021
लड़के के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमारे लड़के को पुलिस उठाकर उठाकर स्थानीय पुलिस स्टेशन ले गई थी और वहां उसे बेरहमी से पीटा गया। इसके बाद उसकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र में जैसे ही लोगों को ये बात पता चली तो गुस्साए लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग करते हुए लखनऊ रोड क्रॉसिंग पर सड़क जाम कर दी। वहीं मामला मीडिया में आने के बाद और लोगों के बीच भारी विरोध बढ़ने पर पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि जिन दो कांस्टेबल और एक होमगार्ड पर युवक की पिटाई के आरोप लगे हैं, उन्हें निलंबित कर दिया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।