हनुमानगढ़। सडक़ पार कर रहा युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। हादसा भादरा थाना क्षेत्र में गांव पचारवाली के पास हुआ। इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भादरा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार लक्ष्मण (47) पुत्र चन्दू पहाड़ी निवासी गांव कुतुपुर तहसील काहलगांव जिला भागलपुर बिहार ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह भादरा थाना क्षेत्र के गांव पचारवाली स्थित शक्ति ईंट उद्योग पर मजदूरी का कार्य करता है। रविवार सुबह करीब 10.30 बजे उसका पुत्र मिथलेस सडक़ पार कर रहा था तभी किसी अज्ञात गाड़ी उसके पुत्र से टकरा गई। इससे उसका पुत्र घायल हो गया। उसे भादरा के राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसके पुत्र को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। तफ्तीश हैड कांस्टेबल राजेन्द्रसिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News
न बनी सडक़ें और न ही नालियां, गलियों में कीचड़ ही कीचड़, आवागमन बाधित