IMD Alert: क्या इन तारिख को आपके शहर में भी पड़ेगे मूसलाधार बारिश? पढ़े मौसम विभाग का अनुमान

IMD Alert
IMD Alert: क्या इन तारिख को आपके शहर में भी पड़ेगे मूसलाधार बारिश? पढ़े मौसम विभाग का अनुमान

Weather UPdate: हिसार (संदीप सिंहमार)। पीछले कई दिनों से बारिश का मौसम चल रहा था जिसके बाद अब कुछ दिनों से मौसम ठीक था, लेकिन देश के कई हिस्सों में फिर से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया हैं, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं, मौसम विभाग के अनुसार कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, उप-हिमालयी, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती हैं, इसके अलावा, अगले 2 से 3 दिनों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, मध्य पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की आशंका बढ़ गई हैं। IMD Alert

यह भी पढ़ें:– Whatsapp News: वॉट्सऐप से मिल रहे हैं ये सिग्नल तो हो जाओ सावधान, पक्का कोई चोरी-छिपे पढ़ रहा है आपकी चैट

दरअसल मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबित, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 26, 27 और 28 सितंबर को मूसलधार बारिश होने की संभावना हैं, जबकि 2 अक्टूबर को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और झारखंड मे 26 सितंबर को भारी बारिश ही सकती हैं, जबकि बिहार में 26 और 27 सितंबर को तेल बारिश का अनुमान हैं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 और 27 सितंबर के अलावा 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक तेज बारिश हो सकती हैं।

इन राज्यों में हो सकती हैं तेज बारिश | IMD Alert

वहीं पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 27 सितंबर को बारिश होगी, झारखंड में 27 सितंबर को और बिहार में 28 सितंबर को भी भरी बारिश के आसार हैं, अरुणाचल प्रदेश में 27 और 28 सितंबर तथा 1 और 2 अक्टूबर को जोरदार बारिश की भविष्यवाणी की गई हैं, असम और मेघालय में 27, 28 सिंतबर और 30 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच भारी बारिश होने की संभावना हैं।

मध्य भारत और उत्तर भारत में भी जोरदार बारिश | IMD Alert

मध्य भारत के राज्यों की बात करे तो मौसम विभाग के मुताबित 26 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश हो सकती हैं, जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश में 26 से 28 सितंबर के बीच भारी बारिश की संभावना हैं, उत्तर-पश्चिम भारत के लिए विभाग ने जानकारी दी हैं, कि उत्तराखंड में 26 और 27 सिंतबर को, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 से 28 सितंबर तक और हिमाचल प्रदेश में 27 सिंतबर को जोरदार बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 26 सितंबर को, हरियाणा और चंडीगढ़ में 26 सितंबर को तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 और 27 सिंतबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई हैं, उत्तराखंड में 28 सितंबर को भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।

दक्षिण भारत को लेकर मौसम विभाग का अपडेट

दक्षिण भारत की बात करें तो तेलंगाना में 26 सितंबर को, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 26, 28 और 29 सितंबर को, और केरल और माहे में 28 से 30 सितंबर के बीच तेल बारिश हो सकती हैं, इसके अलावा, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में 29 सितंबर को और तटीय कर्नाटक में 30 सिंतबर को भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं।

हरियाणा-पंजाब में अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा उत्तर भारत के कई राज्यों में सावधानी बरतने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here