पुलिस स्टेशन के निकट शौचालय में मृत मिला युवक, पुलिस प्रशासन दंग!

Sirsa News
सांकेतिक फोटो

ओढां, राजू। एक तरफ पुलिस प्रशासन गांवों को नशा मुक्त करने का दावा कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ गांव रोड़ी में नशे के कारण लगातार मौतें हो रही है। रविवार देर सांय रोड़ी में पुलिस स्टेशन के निकट बने सुलभ शौचालय में एक युवक मृत्यु अवस्था में मिला है। मृतक के पास खाली सिरिंज बरामद हुई है। मृतक की पहचान गांव अलिकां निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। मृतक बिजली मैकेनिक था। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को नाम सहित व 10-15 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। Sirsa News

पुलिस को दिए बयान में मृतक प्रदीप के पिता रामलाल ने बताया कि उसका लड़का प्रदीप इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। प्रदीप नशे का आदी था। बीते दिन प्रदीप घर से सिरसा जाने के लिए कह कर गया था, जिसके बाद उसे सूचना मिली कि उसके बेटे का शव रोडी में शौचालय में पडा मिला है। इस सबंध में पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर रोड़ी निवासी जग्गी सिंह स्वर्णजीत सिंह 10 -15 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। मृतक के पिता का आरोप है  की उक्त लोग नशा बेचने का धंधा करते हैंै, उन्होंने ही प्रदीप को जहर दिया हैै, जिसकी वजह से उसके बेटे की मौत हुई है। Sirsa News

नशा निगल रहा जवानी, लोग बोले-युवाओं को बचाओ

रोड़ी में नशे के कारण पिछले कुछ समय के अंतराल में काफी मौतें हो चुकी हैं। तीन-चार दिन पूर्व भी नहर के किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ था। नशे के कारण हो रही हो तो पर लोगों ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा की युवाओं को बचाओ।  बता दें की कुछ समय पूर्व लोगों ने नशे को लेकर रोडी में महापंचायत भी बुलाई थी, जिसमें एक कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन उसके सार्थक परिणाम सामने नहीं आए।  Sirsa News

Jodhpur Cylinder Blast: जोधपुर में हुआ बड़ा धमाका, एक साल के मासूम बच्चे समेत दो लोग जिंदा जले