फरीदाबाद (सच कहूँ/सागर दहिया)। Faridabad Crime News: फरीदाबाद के खेड़ी थाना इलाके में खेड़ी गांव के पास अनाथ आश्रम के पीछे खेत में एक 28 वर्षीय युवक करण की लाश बोरे में मिली है। लाश मिलने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। Faridabad News
इस मामले में मृतक करण उर्फ बिच्छू के भाई संजय ने बताया कि करण की गांव के ही रहने वाले दीपक और राकेश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी कहासुनी के चलते उन्होंने दीपक को जान से मारने की धमकी भी दी थी। संजय के मुताबिक दीपक उनके घर पर दो दिन पहले आया था और उसने उनके भतीजे रोहित से दीपक को समझा लेने की धमकी दी थी। संजय के मुताबिक बीते दो दिन से ही करण लापता था और रविवार की दोपहर डेढ़ बजे गांव के ही रहने वाले राकेश का फोन करण के पिता के पास आया था जिसने बताया था की उन्होंने करण की हत्या कर दी है और उसका शव अनाथ आश्रम के पीछे खेत में पड़ा है। Faridabad News
वह या तो उसके शव को जला दें या दफना दें और मामले को वही रफा-दफा कर दें, यदि पुलिस को यह बात बताई तो अंजाम और बुरा होगा। इसके बाद उन्होंने यह बात अपने घर में बताई और सीधा वह लोग बीपीटीपी थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में बताया। पुलिस गांव में पहुंचकर दीपक और राकेश को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई जिसके बाद दीपक ने मौके पर आकर लाश के बारे में बताया और कहा कि उसने ही करण की पीट-पीट कर हत्या की है। मृतक के भाई संजय ने अब अपने परिवार को आरोपियों से जान का खतरा बताया है और पुलिस से सुरक्षा के गुहार लगाई है। Faridabad News
वहीं इस मामले में आरोपी पक्ष की तरफ से घटना स्थल पर ही आए रमेश ने बताया कि बीते दो दिन पहले मृतक करण ने उनकी 13 साल की भतीजी के साथ स्कूल जाते समय छेड़छाड़ की थी। रमेश ने बताया कि उनके भतीजे ने पहले गुस्से में आकर करण की पिटाई की थी ज्यादा पिटाई होने पर जब करण ने उससे पानी मांगा तो वह उसे पानी पिलाकर उसे जिंदा छोड़कर चला गया था। कुछ देर बाद उसके दोस्त नवीन ने मौके पर आकर देखा तो करण की मौत हो चुकी थी। फिलहाल इस मामले में बीटीपी थाना पुलिस ने दीपक और राकेश को हिरासत में ले लिया है। Faridabad News
यह भी पढ़ें:– Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ याचिकाओं पर समय रहते विचार करने को सहमत