युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग

Chatra News
युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग

Chatra Murder News: चतरा। झारखंड के चतरा शहर में बीती रात्रि 22 वर्षीय अंकित गुप्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसको लेकर शहर के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि हुई अंकित गुप्ता की हत्या की भनक शुक्रवार सुबह लोगों को लगते ही सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होंने विरोधस्वरूप शहर की दुकानें बंद रखी। Chatra News

जानकारी अनुसार लोगों ने आरोप लगाया है कि अंकित की मॉब लिंचिंग की गई है। लोग हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसके विरोध में चतरा जिला मुख्यालय में मेन रोड की तमाम दुकानें बंद रखी गई हैं। बताया जाता है कि अंकित गुप्ता चतरा के दीभा मोहल्ले का निवासी था। उसके पिता ठेला लगाते हैं। गुरुवार की रात अंकित स्कूटी से अपने घर लौट रहा था, तभी शहर की जामा मस्जिद के पास कुछ लोगों ने उसे घेरकर बुरी तरह पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी। उस पर रॉड और अन्य हथियारों से प्रहार किया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

अंकित की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

स्थानीय लोगों ने चतरा सदर थाने की पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह इसकी जानकारी शहर के लोगों को हुई तो लोगों ने खुद से बाजार बंद कर दिया। मृतक के परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर अंकित की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस तुरंत एक्टिव हुई।

चतरा के एसपी कार्यालय की ओर से घटना के संबंध में जारी की गई एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि अंकित गुप्ता के साथ मारपीट के आरोपियों की पहचान नीलेश गुप्ता, मिलन गुप्ता, सुमित कुमार गुप्ता एवं अन्य के रूप में की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, कुछ आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी विकास पांडेय ने बताया है कि मामले की जांच के लिए एसडीपीओ संदीप सुमन की अगुवाई में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि किसी पुरानी रंजिश में वारदात अंजाम दी गई है। पुलिस जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लेगी। Chatra News

ED Raids in Coimbatore: कोयंबटूर में ईडी की बड़ी कार्रवाई! एसडीपीआई का एक पदाधिकारी धरा