अपहरणकर्ता ने परिजनो को भेजा वीडियो, परिजन मिले एसपी से
कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal News: जिले के एक युवक को विदेश में बंधक बनाकर उसे टॉर्चर करते हुए एक वीडियो परिवार को भेजा है, जिसमें उसे छोड़ने के लिए 20 हजार डॉलर की मांग की गई है। बताया गया कि युवक डंकी रुट से अमेरिका गया था, जहां उसे अपहरण कर लिया गया है। उसके साथ पंजाब का भी एक युवक है। दोनों को पिस्टल दिखाते हुए टॉर्चर किया जा रहा है। उधर, युवक को अमेरिका भेजने वाले एजेंट भी फरार है। अब युवक के परेशान परिजनों ने कैथल में पुलिस अधीक्षक से मिलकर दोषी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई और बेटे की सुरक्षित वापसी की मांग की है। Kaithal News
वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान कैथल के गांव मोहना निवासी युवराज के रूप में हुई है। किडनैपर की ओर से भेजे गए वीडियो में युवराज और दूसरा युवक हाथ जोड़कर परिवार से उन्हें बचा लेने की गुहार लगा रहा है। कह रहा है कि पापा जी इन्होंने हमें किडनैप कर लिया है। ये हमें बहुत पीट रहे हैं। ये लोग हमें मार देंगे। सैफ भी मेरे साथ है। पापा प्लीज पैसे डाल दो।
मामले में सोमवार को युवराज के पिता कुलदीप कैथल में पुलिस अधीक्षक से मिले और मामले की शिकायत की। कुलदीप ने बताया कि उसने अपने बेटे युवराज को अमेरिका भेजने के लिए कुछ एजेंटों से संपर्क किया था। एजेंटों ने 41 लाख रुपए में डील तय की। कहा कि पैसे तभी लेंगे जब युवराज अमेरिका पहुंच जाएगा। मगर, एजेंटों ने अलग-अलग बहानों से 14 लाख रुपए पहले ही ले लिए। उसके बेटे मिल डंकी रूट से अमेरिका के लिए रवाना गया दिया गया। शुरूआत में तो बेटे से फोन पर बातचीत होती रही। मगर, कुछ दिन से उसके फोन आने बंद हो गए।
अब एजेंट भी हुए फरार | Kaithal News
परेशान परिजनों ने जब एजेंटों से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि युवराज रास्ते में है। घने जंगलों, पहाड़ी रास्तों और समुद्र के रास्ते वह अमेरिका जा रहा है। फिर कई दिन से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसी बीच उनके मोबाइल पर एक वीडियो भेजा गया, जिसमें उनके बेटे युवराज को ग्वाटेमाला देश में किडनैप होना बताया गया। अपहरणकर्ता उसे छोड़ने की एवज में 20 हजार अमेरिकी डॉलर की फिरौती मांग रहे हैं। वीडियो में बेटे के साथ एक युवक और नजर आ रहा है, जो पंजाब का बताया गया है।
आरोप है कि एजेंटों ने साफ कह दिया कि फिरौती की रकम तो देनी ही होगी, नहीं तो बेटो वापस नहीं आएगा। कुलदीप ने बताया कि एजेंटों की इस बात से वे डर गए। इसके बाद ही वे पुलिस के पास आए। युवराज के पिता ने बताया कि अब बेटे को अमेरिका भेजने वाले एजेंट भी अब फरार है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– Suspended: महिला से मारपीट मामले में पुलिसकर्मी निलंबित