खेत से चारा लेकर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

A young man returning from the field with fodder shot dead

सिंचाई विभाग में बेलदारी करता था मृतक

झज्जर (सच कहूँ/संजय भाटिया)। जिले के बादली सब-डिवीजन के गांव बुपनिया में पशुओं के लिए बैलगाड़ी में चारा लेकर लौट रहे युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का पता तब चला जब बैलगाड़ी लेकर बैल घर पहुंचा। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है। उधर पुलिस ने मृतक तिलकराज के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि तिलक राज कॉन्ट्रैक्ट बेस पर हुड्डा नहरी विभाग में बतौर बेलदार कार्यरत था। शुक्रवार की सुबह तिलकराज अपने पिता और भाई के साथ खेतों में चारा लेने गया था। उसके पिता और भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर की तरफ निकल आए। जबकि तिलक बैलगाड़ी में सवार होकर घर की ओर चल पड़ा था। परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के ही दो युवक जगते और भगते पहुंचे और तिलकराज पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। तिलक राज को 2 गोलियां लगी। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बैलगाड़ी में शव को लेकर बैल घर के सामने पहुंच गया। आरोप है कि हमलावरों ने मृतक के पिता और भाई पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह बचकर निकलने में कामयाब हो गए। मृतक के पिता जय भगवान ने बताया कि तिलक राज और उसके परिवार का गांव के ही एक अन्य परिवार के साथ कुछ समय पहले झगड़ा हो गया था। जिसके बाद हमलावर जेल चले गए थे। हमलावर कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए थे और बाहर आते ही उन्होंने इस वारदात को अंजाम दे दिया। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।