Drug Addiction: रोड़ी में नशे की ओवरडोज से गई युवक की जान, झाड़ियों में पड़ा मिला शव

Sirsa News
रोड़ी में नशे की ओवरडोज से गई युवक की जान, झाड़ियों में पड़ा मिला शव

Drug Addiction: ओढां, राजू। गांव रोड़ी में एक युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला है। मृतक के पास सीरिंज आदि पड़े मिले हैं। जिससे क्यास लगाया जा रहा है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। मृतक की पहचान रोड़ी निवासी करीब 24 वर्षीय जस्सा सिंह के रूप में हुई है। मृतक की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। 4 दिन पूर्व उसके घर बेटे ने जन्म लिया था। जानकारी मुताबिक रोड़ी में बस स्टैंड के पीछे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा होने की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो गांव में सनसनी फैल गई। Sirsa News

मृतक के पास खाली सीरिंज पड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था। सूचना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। गौरतलब हो कि नशे की ओवरडोज से रोड़ी क्षेत्र मेंं पिछले 2 माह के अंंतराल में 4 मौतें हो चुकी हैं। Sirsa News

गिंदड़ा में पंचायती जमीन का मामला: कार्रवाई नहीं हो पाई पूरी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here