चौपटा-भूना रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत

Sirsa News
चौपटा-भूना रोड पर सड़क हादसे में युवक की मौत

Sirsa Road Accident: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। बुधवार को चौपटा-भूना रोड पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। यहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। चौपटा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों का बयान दर्ज कर अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। Sirsa News

बुड्डा खेड़ा निवासी 18 वर्षीय सुनील की मौत | Sirsa News

जानकारी अनुसार गांव बुड्डा खेड़ा निवासी 18 वर्षीय सुनील बुधवार को गांव मंदोरी में अपनी रिश्तेदारी में गया था। बुधवार शाम करीब 3 बजे वह बाइक लेकर चौपटा के रास्ते गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान चौपटा से भूना की ओर से जा रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने उसे तुरंत उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। यहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक होते देख उसे रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। सुनील ने हाल ही में 12वीं कक्षा के पेपर दिए थे। शुक्रवार को पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। Sirsa News

Police Raid: 6 दिनों में 3 रेड, क्या है रानियां पुलिस का प्लान?