सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई। पुलिस को मृतक के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। युवक के शव को शिनाख्त के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। राजकीय रेलवे पुलिस से जांच अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि रेलवे गार्ड से सूचना मिली थी कि सरसा से दिल्ली जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस के नीचे आने से बाजेकां के पास एक युवक की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक आधार कार्ड प्राप्त हुआ जिससे उसकी पहचान हिसार के सेक्टर 14 स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाले 32 वर्षीय संकेत के रूप में हुई है।
Sirsa: गुजरात गैस कंपनी ने ठप्प की सीवरेज व्यवस्था, मामला दर्ज