जमीन पर कब्जे को लेकर बेटी के साथ पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

a man climbed into a water tank with his daughter for land acquisition

आत्महत्या की धमकी देने लगा | water tank

क्षेत्र में मची अफरा तफरी |

भदोही। उत्तर प्रदेश के ज्ञानपुर क्षेत्र में सोमवार को  अपनी मांगें मनवाने के लिये एक युवक बेटी के साथ पानी की टंकी (water tank) पर चढ़ गया । आत्महत्या की धमकी देने लगा जिससे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित जिलाधिकारी आवास के पास सुबह सरपतहां गांव निवासी गुलाब गौतम अपनी बेटी के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया।

क्या है आरोप | water tank

  • ग्राम प्रधान धनी यादव द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है।
  • कार्रवाई की मांग को लेकर कई बार जिलाधिकारी और समाधान दिवस पर उसने प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
  • सुबह गुलाब गौतम अपनी एक मासूम बेटी के साथ जिला मुख्यालय सरपतहां पहुंचा और पानी के टंकी पर चढ़ गया।
  • वह अपने साथ मिट्टी का तेल भी डिब्बे में लिए हुए था। अपने शरीर पर छिड़कर लगातार आत्महत्या की धमकी दे रहा था।

पुलिस लगातार युवक को नीचे उतरने की बात कह रही थी | water tank

जिलाधिाकरी आवास के पास इस तरह युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। वहां काफी संख्या में तमाशबीनो की भीड़ जमा हो गयी है। पुलिस लगातार युवक को नीचे उतरने की बात कह रही थी। पानी की टंकी पर चढ़ा युवक की मांग है कि जब तक उसकी जमीन को ग्राम प्रधान द्वारा किये गए कब्जे से मुक्त नहीं कराया जायेगा वह नीचे नहीं उतरेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।

A young man climbed into a water tank with his daughter for land acquisition