Dog Bite: अस्पताल दवाई लेने गई महिला को कुत्तों ने काटा

Abohar News
Abohar News: अस्पताल दवाई लेने गई महिला को कुत्तों ने काटा

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Dog Bitten: क्षेत्र में आवारा कुत्तों का डर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार सुबह एक बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने घायल कर दिया। 70 वर्षीय कृष्णा रानी सिविल अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ से दवा लेने जा रही थीं। लक्कड़ मंडी के पास दो आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों ने उनकी टांग को नोच दिया। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। Abohar News

लोगों ने कुत्तों से बचाकर तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। कृष्णा रानी बाजार नंबर 12 आखिरी चौक की रहने वाली हैं। सूचना मिलते ही उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। बता दें कि यह आवारा कुत्तों द्वारा किया गया पहला हमला नहीं है। इससे पहले भी कई बच्चों और बुजुर्गों को कुत्तों ने निशाना बनाया है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– एस डी एम सदर ने की विकलांग वृद्ध नानक चन्द की तत्काल सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here